Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Do not Judge Babar Azam By Extreme Expectations says Mohammad Rizwan ahead ODI Tri Series Final

मोहम्मद रिजवान ने किया बाबर आजम का फुल सपोर्ट, बोले- उनको इस बात से जज मत करो कि...

  • मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम का फुल सपोर्ट किया है और कहा है कि उनको इस बात से जज मत करो कि वह इस समय क्या कर रहे हैं, बल्कि ये देखना चाहिए कि उन्होंने पहले क्या किया है और हाल ही में उन्होंने रन भी बनाए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद रिजवान ने किया बाबर आजम का फुल सपोर्ट, बोले- उनको इस बात से जज मत करो कि...

कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी को खेला जाना है। इससे पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपने पूर्व कप्तान बाबर आजम का सपोर्ट किया है। रिजवान ने कहा है कि वह अपनी बेस्ट फॉर्म जल्द हासिल कर लेंगे। आज होने वाले मैच में उनके रन मूल्यवान होंगे, लेकिन व्यापक चिंता बाबर की दीर्घकालिक फॉर्म को लेकर है। सभी प्रारूपों में उनके आंकड़ों में भारी गिरावट देखी गई है।

पिछले एक साल में बाबर आजम के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। वनडे फॉर्मेट में उनको पसंद है, लेकिन इस फॉर्मेट में भी उनके आंकड़ों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। 2023 एशिया कप की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने 25 मैचों में 42.90 का औसत से रन बनाए हैं। यही कारण है कि उनका करियर औसत लगभग 59 से घटकर 50 के मध्य पर आ गया है। अगर नेपाल के खिलाफ उनकी 151 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो यह औसत 38 से भी नीचे चला जाता है।

ये भी पढ़ें:IPL की 8 टीमों के कप्तानों का ऐलान, इन 2 टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा

इतना ही नहीं, विराट कोहली की तरह बाबर आजम को भी किंग कहा जाता है, लेकिन बाबर आजम को इससे चिढ़ हो गई है। अब मोहम्मद रिजवान ने ईसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक कहा है, "बाबर ने पाकिस्तान के लिए बहुत सारे रन बनाए हैं। इसी वजह से हम उनसे हर मैच में शतक लगाने की उम्मीद करते हैं। अगर हम उनसे इतनी उम्मीदें ना रखें, तो आप पाएंगे कि वह अभी भी हमारे लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।"

रिजवान ने आगे कहा, "एक कप्तान के तौर पर मैं उनसे बहुत उम्मीद करता हूं, क्योंकि उन्होंने अतीत में बहुत कुछ किया है। जाहिर है कि इसके कारण उन पर अतिरिक्त दबाव है और मुझे यकीन है कि वह भी ऐसा महसूस करते होंगे, लेकिन अगर आप दक्षिण अफ्रीका में उनकी पारी को देखें तो वह अभी भी रन बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उनमें स्पष्ट तकनीकी कमियां हैं, लेकिन अभी भी उनका टेस्ट किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि वह इससे बाहर निकल आएंगे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें