Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 All Team Captains Name list KKR and DC yet to reveal his skipper Name

IPL 2025 की 8 टीमों के कप्तानों का ऐलान, इन दो टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा

  • IPL 2025 की 8 टीमों के कप्तानों का ऐलान हो गया है। अभी तक दो टीमों ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। इनमें एक टीम मौजूदा चैंपियन है, जबकि एक टीम इस बार नई सोच के साथ उतर सकती है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 की 8 टीमों के कप्तानों का ऐलान, इन दो टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के लिए अब तक 8 टीमों के कप्तान का ऐलान हो गया है। गुरुवार 13 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने अपने नए कप्तान की घोषणा की। बावजूद इसके अभी दो टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तान का अभी कोई पता-ठिकाना नहीं है। इनमें एक टीम मौजूदा चैंपियन है, जबकि एक टीम ऐसी है, जिसके इस बार दो कप्तान देखने को मिल सकते हैं।

दरअसल, अब तक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तानों का ऐलान हो चुका है, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की घोषणा होना बाकी है। मुंबई की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, जबकि सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं।

ये भी पढ़ें:WPL के तीसरे सत्र की शुरुआत आज से, नजरें भारत के घरेलू क्रिकेटरों पर

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन के पास है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी फिर से पैट कमिंस करने वाले हैं। गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत होंगे, जबकि आरसीबी ने रजत पाटी को कप्तानी सौंपी है। केकेआर और डीसी अभी भी बिना कप्तान हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के दावेदारों की बात करें तो इनमें अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर का नाम सामने आ रहा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल और अक्षर पटेल पर भरोसा जता सकती है। दिल्ली इस बार दो कप्तानों के साथ उतर सकती है। एक कप्तान को होम और एक को अवे मैचों के लिए कप्तानी मिल सकती है। अक्षर पटेल इस समय टी20 टीम के उपकप्तान हैं।

IPL 2025 के कप्तानों की लिस्ट

मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़

राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन

गुजरात टाइटन्स - शुभमन गिल

सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस

पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर

लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - रजत पाटीदार

कोलकाता नाइट राइडर्स - ऐलान होना बाकी

दिल्ली कैपिटल्स - ऐलान होना बाकी

अगला लेखऐप पर पढ़ें