Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam breaks Virat Kohli record becomes the joint fastest player to Compleate 6000 runs

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने संयुक्त रूप से नंबर-1

  • बाबर आजम वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर ने यह उपलब्धि 123 पारियों में हासिल की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने संयुक्त रूप से नंबर-1

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्रॉई सीरीज का फाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भी भले ही बाबर आजम बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हो, मगर 29 रनों की छोटी सी पारी के दम पर वह विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे हैं। जी हां, बाबर आजम ने अपनी इस 29 रनों की पारी के दम पर वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं और वह संयुक्त रूप से इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने सबसे तेज 6000 ODI रन बनाने की लिस्ट में हाशिम अमला की बराबरी की।

ये भी पढ़ें:यह बयान ही गलत है…रवि शास्त्री और केविन पीटरसन को ब्रेंडन मैकुलम का करारा जवाब

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 6000 रन तक पहुंचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 123 पारियां ली थी, अब इतनी ही पारियों में ये कारनामा कर बाबर आजम भी पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

वहीं विराट कोहली 136 पारियों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन का आंकड़ा 2014 में छुआ था, वहीं अमला ने उनका यह रिकॉर्ड 2015 में तोड़ा था। अब बाबर आजम 2025 में उनसे आगे निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें:वुमेंस प्रीमियर लीग का आज होगा आगाज, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी-

हाशिम अमला- 123 पारियां

बाबर आजम- 123

विराट कोहली- 136

केन विलियमसन- 139

डेविड वॉर्नर- 139

बाबर आजम को इस ट्राई सीरीज में पारी का आगाज करने की नई भूमिका मिली है। सैम अयूब के चोटिल होने की वजह से आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह फखर जमन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस ट्राई सीरीज के तीनों मैचों में बाबर आजम का बल्ला नहीं चला है, वह एक भी बार 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें