Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brendon McCullum befitting reply to Ravi Shastri and Kevin Pietersen This entire statement is factually incorrect

यह बयान ही गलत है…रवि शास्त्री और केविन पीटरसन को ब्रेंडन मैकुलम का करारा जवाब

मैकुलम ने कहा कि यह पूरा बयान ही असल में गलत है कि हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी। हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे। हमारे खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल कर यहां आए थे।

भाषा अहमदाबादFri, 14 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
यह बयान ही गलत है…रवि शास्त्री और केविन पीटरसन को ब्रेंडन मैकुलम का करारा जवाब

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन सुझावों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी। रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था कि जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी। भारत ने 3-0 से मेहमानों का सूपड़ा साफ किया था।

मैकुलम ने इंग्लैंड की तीसरे वनडे में हार के बाद ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, ‘‘ यह पूरा बयान ही असल में गलत है कि हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी। हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे। हमारे खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल कर यहां आए थे। परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर यह कहना आसान हो जाता है कि हमने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी।’’

इंग्लैंड की टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे से पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया था लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में उसने अनौपचारिक अभ्यास सत्र का विकल्प चुना था।

ये भी पढ़ें:VIDEO: जैंपा ने पकड़ा अद्भुत कैच, बैट्समैन को आउट देने में अंपायर के छूटे पसीने

अगले हफ्ते पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को अपने आखिरी वनडे मैच में भारत से 142 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड को वनडे सीरीज से पहले पांच मैच की टी20 सीरीज में भी भारत से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

मैकुलम ने जैकब बेथेल (हैमस्ट्रिंग) और जेमी स्मिथ (पिंडली) की चोटों का भी हवाला दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खेलने की एक शैली, एक तरीका है जिस पर हम पूरा विश्वास करते हैं। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। आखिरकार जो कहा गया है वह असल में गलत है और हम जिस पर विश्वास करते हैं उस पर कायम रहेंगे।’’

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें