Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer or Yashasvi Jaiswal who will be dropped When Virat Kohli Return to IND vs ENG 2nd ODI Playing XI

श्रेयस अय्यर या यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली की वापसी से किसका कटेगा पत्ता?

  • विराट कोहली के चोटिल होने के बाद हर किसी को लग रहा था कि उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है। मगर ऐसा नहीं था, कोहली के बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर टीम में आए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर या यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली की वापसी से किसका कटेगा पत्ता?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक में खेला जाना है। इस मैच के दौरान भारतीय प्लेइंग XI पर हर किसी की निगाहें रहेगी। दरअसल, विराट कोहली चोट के चलते सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। मैच से एक दिन पहले उनके घुटने में कुछ दिक्कत हुई जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा को एंड मूमेंट पर प्लेइंग XI में बदलाव करना पड़ा। हालांकि मैच के बाद उप-कप्तान शुभमन गिल ने अच्छी खबर यह दी कि विराट कोहली की चोट को चिंता की कोई बात नहीं है और वह दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में सवाल यह है कि विराट कोहली के आने के बाद किसका प्लेइंग XI से पत्ता कटेगा।

ये भी पढ़ें:मुझे फोन आया और…अय्यर नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, रोहित ने अचानक बदला प्लान

नागपुर ODI के दौरान जब पता लगा था कि विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं तो हर किसी को लगा था कि यशस्वी जायसवाल को उनकी जगह मौका दिया गया है। मगर श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खुलासा किया कि जायसवाल नहीं वह विराट कोहली के चोटिल होने के बाद प्लेइंग XI में आए हैं।इसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल का पहला वनडे में डेब्यू तय था।

मगर श्रेयस अय्यर ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और नंबर-4 पर आकर मैच जिताऊ पारी खेली। अय्यर की बैटिंग उस समय आई जब भारत 19 के स्कोर पर भारत 2 विकेट गंवा चुका था। तब उन्होंने 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.89 का रहा।

वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू में ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाए, उन्होंने 22 गेंदों पर मात्र 15 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:डेब्यू टेस्ट में कप्तान बना ये खिलाड़ी, पिछले 50 सालों में तीसरी बार हुआ ऐसा

ऐसे में अब सवाल यह है कि जब विराट कोहली आएंगे तो इन दोनों में से किसका पत्ता कट सकता है।

अगर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखा जाए तो भारतीय टीम की तैयारियों को देखकर यह समझा जाता है कि वह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI में फिट करना चाहते हैं। ऐसे में शुभमन गिल नंबर-3 या फिर विराट कोहली के आने पर नंबर-4 पर खेल सकते हैं।

भारतीय टीम की सोच इस समय बैटिंग ऑर्डर में लेफ्ट एंड राइड कॉम्बिनेशन आजमाने की लग रही है। यही वजह है कि पहले वनडे में नंबर-5 पर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के ऊपर अक्षर पटेल आए थे।

ऐसे में नागपुर ODI में परफॉर्म करने के बावजूद दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है। ऐसा नहीं है कि श्रेयस अय्यर ने कुछ गलत किया है, बस टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से वह प्लेइंग XI में फिट नहीं बैठ रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें