Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer revealed Rohit Sharma late night phone call Before IND vs ENG 1st ODI Virat Kohli Injured

मुझे कप्तान का फोन आया और…श्रेयस अय्यर नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, उठाया रोहित शर्मा के फोन कॉल से पर्दा

  • इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में श्रेयस अय्यर नहीं खेलने वाले थे। वह एक रात पहले मूवी देखकर चिल कर रहे थे, मगर तब अचानक कप्तान रोहित शर्मा का कॉल आया कि विराट कोहली चोटिल हैं तुम शायद कल खेल सकते हो।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
मुझे कप्तान का फोन आया और…श्रेयस अय्यर नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, उठाया रोहित शर्मा के फोन कॉल से पर्दा

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में श्रेयस अय्यर नहीं खेलने वाले थे। वह एक रात पहले मूवी देखकर चिल कर रहे थे, मगर तब अचानक कप्तान रोहित शर्मा का कॉल आया और कहा कि विराट कोहली चोटिल हैं तुम शायद कल खेल सकते हो। फिर क्या श्रेयस अय्यर ने मूवी नाइट कैंसिल कर मैदान पर धूम धड़ाका मचाने की तैयारी शुरू कर दी। 249 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अय्यर ने 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ हुई इस लेट नाइट फोन कॉल का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें:भारत की जीत के बावजूद इस चीज से नाखुश रोहित; बोले- हमें अंत में वे विकेट नहीं...

श्रेयस अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे पहला मैच नहीं खेलना था। जैसा कि हम सभी जानते हैं, दुर्भाग्य से विराट चोटिल हो गए और फिर मुझे मौका मिला। लेकिन मैंने खुद को तैयार रखा था। मुझे पता था कि किसी भी समय मुझे खेलने का मौका मिल सकता है। और पिछले साल एशिया कप के दौरान मेरे साथ यही हुआ था। मैं चोटिल हो गया और कोई और आया और उसने शतक बना दिया।"

उन्होंने आगे कहा, "यह वास्तव में एक मजेदार कहानी है। मैं कल रात फिल्म देख रहा था। मैंने सोचा कि मैं अपना रात का समय बढ़ा सकता हूं। फिर मुझे कप्तान का फोन आया कि मैं खेल सकता हूं क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है, और मैं जल्दी से अपने कमरे में वापस गया और सीधा सो गया।"

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल इस मामले में बने भारत के नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा कोहली-अय्यर का रिकॉर्ड

अय्यर पिछले कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में भारत के मुख्य नंबर 4 बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान टीम को परेशान करने वाली पहेली को लंबे समय तक खत्म कर दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 66.25 की औसत से 530 रन बनाकर धमाल मचाया था। वह भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने नागपुर वनडे में एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें