Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Rohit Sharma is not happy with this thing said we did not get those wickets in the end

भारत की जीत के बावजूद इस चीज से खुश नहीं रोहित शर्मा; बोले- हमें अंत में वे विकेट नहीं...

रोहित ने कहा, ‘‘हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं। इसलिए हम आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे। हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे।’’

भाषा नागपुरFri, 7 Feb 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
भारत की जीत के बावजूद इस चीज से खुश नहीं रोहित शर्मा; बोले- हमें अंत में वे विकेट नहीं...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर वनडे में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम कुछ खास हासिल करने की कोशिश नहीं करना चाहती लेकिन जितना हो सके सभी चीजें सही करना चाहेंगे जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में किया। भारतीय टीम 249 रन के मामूली टारगेट का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 221 रन के स्कोर से छह विकेट पर 235 रन पर पहुंच गई। एक छोटी सी बाधा को छोड़कर भारत ने लगभग सही प्रदर्शन किया। पहला वनडे 4 विकेट से जीतने के बाद भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘कुछ खास नहीं। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर, मैं बस यही चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें। ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं। इसलिए हम आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे। हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते समय ऐसी चीजें हो सकती हैं। ’’

भारतीय कप्तान ने कहा कि वह भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं क्योंकि टीम लगभग छह महीने के बाद ODI मैच खेल रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि हम सभी जानते थे कि हम इस फॉर्मेट में लंबे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए हमारे लिए यह जरूरी था कि हम जल्द से जल्द फिर से एकजुट हों और समझें कि क्या करना है।’’

रोहित ने कहा, ‘‘यह थोड़ा लंबा फॉर्मेट है जहां आपके पास खेल में वापसी करने का समय होता है। जब चीजें आपसे थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूर होती रहेगी। आपको वापसी करने कोशिश करनी होती है और हमने ठीक यही किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है, सभी ने इस प्रदर्शन में अपना योगदान दिया और हमारे लिए इसे जारी रखना महत्वपूर्ण और जरूरी था।’’

रोहित ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की तारीफ की जिन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 47 गेंद में 52 रन बनाए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्टी खिलाड़ी चाहिए था। हम जानते हैं कि इंग्लैंड के कुछ स्पिनर हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे और हम चाहते थे कि बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज मैदान पर हो।’’

रोहित ने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में हमने देखा है कि अक्षर एक क्रिकेटर के तौर पर कितना बेहतर हुआ है, खासकर अपने बल्ले से और आज हमें यह फिर देखने को मिला। हम उस समय थोड़ा दबाव में थे, हमें एक पार्टनरशिप की जरूरत थी और गिल और अक्षर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।’’

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें