Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who is Jonathan Campbell He became the captain in his debut test match this has happened for the third time in 50 Years

कौन हैं जॉनथन कैम्पबेल? डेब्यू टेस्ट में जो बन गया कप्तान, पिछले 50 सालों में तीसरी बार हुआ ऐसा

  • आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जॉनथन कैम्पबेल को डेब्यू करने का मौका मिला। उनकी किस्मत तब चमकी जब उन्हें अपने डेब्यू टेस्ट में ही टीम की कमान संभालने को मिली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं जॉनथन कैम्पबेल? डेब्यू टेस्ट में जो बन गया कप्तान, पिछले 50 सालों में तीसरी बार हुआ ऐसा

टेस्ट क्रिकेट खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है, अगर क्या हो जब किसी खिलाड़ी को डेब्यू टेस्ट में ही टीम की कप्तानी मिल जाए? यह तो सोने पर सुहागा जैसा है। ऐसा ही कुछ जिम्बाब्वे के 27 साल के जॉनथन कैम्पबेल के साथ हुआ है। आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। उनकी किस्मत तब चमकी जब उन्हें अपने डेब्यू टेस्ट में ही टीम की कमान संभालने को मिली। दरअसल, जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने फैमिली इमरजेंसी के चलते आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में उनकी जगह जॉनथन कैम्पबेल को टीम की कमान सौंपी गई है। जॉनथन कैम्पबेल को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है।

ये भी पढ़ें:मुझे फोन आया और…अय्यर नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, रोहित ने अचानक बदला प्लान

पिछले 50 सालों में डेब्यू मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

ली जर्मन (न्यूजीलैंड vs भारत) - 1995

नील ब्रांड (दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड) - 2024

जोनाथन कैंपबेल (जिम्बाब्वे vs आयरलैंड) - 2025

कौन हैं जॉनथन कैम्पबेल?

जॉनथन जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कैंपबेल के बेटे हैं। उनके चाचा डोनाल्ड भी जिम्बाब्वे के लिए खेल चुके हैं। इस बीच, यह जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे की कप्तानी करने वाली पहली पिता-पुत्र जोड़ी बन गई।

गौरतलब है कि जॉनथन ने अपने करियर में 34 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 1913 रन बनाए। उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट में 42 विकेट भी लिए, जिसमें एक चार विकेट हॉल भी शामिल है। दूसरी ओर, उनके पिता एलिस्टेयर ने 60 टेस्ट मैच और 188 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 2858 और 5185 रन बनाए। उन्होंने 1992 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और 2003 तक खेले।

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल इस मामले में बने भारत के नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा कोहली-अय्यर का रिकॉर्ड

कैसा चल रहा है जिम्बाब्वे वर्सेस आयरलैंड मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम 260 रनों पर ढेर हुई। एक समय ऐसा थब जब टीम ने 82 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, तब एंडी मैकब्राइन (90) और मार्क अडायर (78) ने शतकीय साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। मुजरबानी ने इस दौरान जिम्बाब्वे के लिए 7 विकेट चटकाए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बोर्ड पर लगा चुका है। टीम आयरलैंड से अभी भी 188 रन पीछे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें