Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma future is in jeopardy Virat Kohli is set to receive a longer rope BCCI will seek answers after Champions

रोहित के 'फ्यूचर' पर लटकी तलवार, विराट के हिस्से में इंतजार; चैंपियंस ट्रॉफी के बाद BCCI मांगेगा जवाब

  • रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपने फ्यूचर पर फैसले ले सकता हैं। टूर्नामेंट के बाद रोहित से जवाब मांगा जाएगा। वहीं, बीसीसीआई विराट कोहली को लेकर थोड़ा और इंतजार करेगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
रोहित के 'फ्यूचर' पर लटकी तलवार, विराट के हिस्से में इंतजार; चैंपियंस ट्रॉफी के बाद BCCI मांगेगा जवाब

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी फ्लॉप रहे। वह ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना पाए थे। वह खराब प्रदर्शन के कारण पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रहे थे। उनके प्रदर्शन में आई गिरावट चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित के नेतृत्व पर भरोसा बरकरार रखा। लेकिन 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित के 'फ्यूचर' पर तलवार लटक रही है। दरअसल, बीसीसीआई 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित से उनके फ्यूचर पर जवाब मांग सकता है। वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हिस्से में इंतजार आया है।

ये भी पढ़ें:विराट या रोहित नहीं, ये दिग्गज है आमिर खान का 'नंबर वन' फेवरेट क्रिकेटर

रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया था। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित अप्रैल में 38 साल के होने जा रहे हैं जबकि कोहली फिलहाल 36 साल के हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, “चयनकर्ताओं और बोर्ड के लोगों ने रोहित के साथ पिछली सिलेक्शन मीटिंग के समय इस मुद्दे पर चर्चा की थी। रोहित से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने फ्यूचर प्लान को लेकर फैसले लेने के बारे कहा गया। टीम प्रबंधन के पास अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र और वनड वर्ल्ड कप के लिए कुछ योजनाएं हैं। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी लोग सहज बदलाव के लिए एक ही पेज पर हों।”

ये भी पढ़ें:कोहली के पास वनडे में इतिहास रचने का मौका, खतरे में धोनी और सचिन का रिकॉर्ड

बता दें कि अगला वनडे वर्ल्ड कप साल 2027 में होगा और तब तक रोहित की उम्र 40 हो जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई नई लीडरशिप तैयार करने पर फोकस करने के मूड में है। शुभमन गिल फिलहाल भारत की वनडे टीम के उपकप्तान हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को लेकर चयनकर्ता थोड़ा और इंतजार करने को रेडी हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए थे। उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया था लेकिन निरंतरता कायम नहीं रख पाए। सूत्र ने कहा, "जहां तक ​​विराट कोहली का सवाल है, चयनकर्ता उनके टेस्ट फॉर्म को लेकर थोड़ा और इंतजार करने को तैयार हैं जबकि वनडे में उनके प्रदर्शन में कोई बड़ी समस्या नहीं दिख रही है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें