Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma describes his Century after IND vs ENG 2nd ODI Says I broke it into pieces how I wanted to bat

IND vs ENG: रोहित शर्मा का शतक 'तुक्का' नहीं, इस प्लान ने लगाई नैया पार; कप्तान ने खुद किया खुलासा

IND vs ENG 2nd ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेली। भारत ने वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: रोहित शर्मा का शतक 'तुक्का' नहीं, इस प्लान ने लगाई नैया पार; कप्तान ने खुद किया खुलासा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शतक का सूखा समाप्त हो गया है। उन्होंने रविवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में 119 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को चार विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने कटक के मैदान पर 90 गेंदों का सामना करने के बाद 12 चौके और 7 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। यह उनके वनडे करियर का 32वीं सेंचुरी है। रोहित ने वनडे फॉर्मेट में 487 दिनों के बाद सेंचुरी जमाई है। उन्होंने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सैकड़ा बनाया था। वहीं, 'हिटमैन' के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 338 दिनों के बाद शतक निकला है। उन्होंने मार्च 2024 में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शतक ठोका था।

कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित का शतक 'तुक्का' नहीं है। उन्होंने प्लानिंग के साथ शतक की नैया पार लगाई है, जिसका खुलासा खुद कप्तान ने किया। रोहित ने कटक वनडे में 305 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो अहम साझेदारी कीं। उन्होंने शुभमन गिल (60) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप की और श्रेयस अय्यर (44) के संग तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त कायम कर ली है। कप्तान ने दूसरे मैच बाद कहा, ''मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया। यह एक अहम सीरीज है। लेकिन मैं किस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं, इसके लिए योजना बनाई कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है।''

ये भी पढ़ें:रोहित ने फ्लॉप शो पर लगाया फुल स्टॉप, ठोकी तूफानी सेंचुरी; तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

37 वर्षीय रोहित ने आगे कहा, ''यह फॉर्मेट टी20 से अलग है टेस्ट से छोटा है। मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था।'' उन्होंने कहा, ''मैंने खुद को तैयार किया था। स्टंप की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने मेरा अच्छा साथ निभाया। गिल शानदार खिलाड़ी हैं, वह परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।'' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दोनों टीमों की यह आखिरी सीरीज है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:रोहित का शतक बटलर ब्रिगेड के 'सीने में धंसा', इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने हार के बाद कहा, ''हम बल्लेबाज़ी में अच्छी स्थिति में पहुंच रहे थे लेकिन हम इसे नहीं भुना पाए। अगर 350 का स्कोर बनाते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। लेकिन रोहित ने कमाल की पारी खेली और वह काफी समय से ऐसा करते आ रहे हैं। हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर हम 330-350 तक पहुंच जाते तो उस स्कोर का बचाव कर सकते थे। हम बस सही दिशा में अपने कदम रखना चाहते हैं और सकारात्मक रहना चाहते हैं।'' इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा वनडे मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें