Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma and Gautam Gambhir Rift Theory Springs New Twist After Team Dinner

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-गंभीर के रिश्तों में आया नया मोड़, ये वीडियो जीत लेगा दिल

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला वनडे नागपुर में खेला जाना है। मैच से पहले एक टीम डिनर हुआ जिसके बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान गंभीर रोहित की बात पर हंसते हुए भी दिखाई दिए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-गंभीर के रिश्तों में आया नया मोड़, ये वीडियो जीत लेगा दिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच मदभेदों की खबरें सामने आई थी। रोहित सीरीज के सीरीज के आखिरी मैच से पहले संन्यास लेने का मन बना चुके थे, मगर किसी शुभचिंतक के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और रोहित का ये यू टर्न गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया। हालांकि BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में इन खबरों का खारिज किया था और अब रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया है जो फैंस का सोचने का नजरिया पूरी तरह से बदल देगा।

ये भी पढ़ें:कोई फर्क नहीं पड़ता कि…IND vs PAK मैच को लेकर शास्त्री ने गंभीर को चेताया

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला वनडे नागपुर में खेला जाना है। मैच से पहले एक टीम डिनर हुआ जिसके बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान गंभीर रोहित की बात पर हंसते हुए भी दिखाई दिए।

ये वीडियो देखने के बाद साफ होता है कि कप्तान और कोच के बीच कोई मदभेद नहीं है और टीम का माहौल भी बढ़िया है।

ये भी पढ़ें:नागपुर में आज IND vs ENG पहला ODI कैसा रहेगा पिच का मिजाज और किसे मिलेगा फायदा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। रोहित शर्मा का बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एकदम शांत रहा था जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया। हालांकि डॉमेस्टिक क्रिकेट के दोनों मुकाबलों में भी उन्होंने निराश किया।

वहीं विराट कोहली भी लय खोच रहे हैं। इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज फॉर्म हासिल करने के लिए काफी अहम रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें