Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Pitch Report 1st ODI Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur records Highest Score and Toss Prediction

IND vs ENG Pitch Report: नागपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

  • IND vs ENG Pitch Report- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार, 6 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG Pitch Report: नागपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

IND vs ENG Pitch Report- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार, 6 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला ODI नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले यानी की 1 बजे मैदान पर उतरेंगे। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। दोनों सीनियर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म के साथ टीम कॉम्बिनेशन पर भी हर किसी की निगाहें रहेगी। आइए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पिच रिपोर्ट पर-

ये भी पढ़ें:IND-ENG: नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, रूट की 15 बाद वापसी

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पिच रिपोर्ट-

6 साल के लंबे अंतराल के बाद नागपुर में वनडे क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। यहां आखिरी ODI मुकाबला 2019 में खेला गया था। भारत ने यहां कुल छह वनडे खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि इस मैदान भारत को सभी जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हैं, जबकि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इस मैदान पर कई रन-फेस्ट भी देखने को मिले हैं, जिसमें 18 में से छह पारियों में 300 रन का आंकड़ा पार किया गया है। हालांकि, यहां पिछले दो वनडे कम स्कोर वाले रहे थे, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 242 और 250 रन का स्कोर बनाया था।

ये भी पढ़ें:कुछ दिनों में उनका...बुमराह की चोट पर रोहित ने दिया 'टेंशन वाला अपडेट'

नागपुर की पिच पर लाल गेंद से काफी हद तक स्पिनर्स को मदद मिलती है, मगर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में यहां स्पिन और पेस दोनों का बोलबाला रहा है। तेज गेंदबाजों ने 39.10 की औसत और 5.86 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट लिए हैं, वहीं स्पिनरों ने 39.41 की औसत और 5.33 की इकॉनमी रेट के साथ 53 विकेट विकेट चटकाए हैं।

नागपुर स्टेडियम रिकॉर्ड्स-

मैच- 9

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 3

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 6

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 3

टॉस हारकर जीते गए मैच- 6

हाईएस्ट स्कोर- 354/7

लोएस्ट स्कोर- 123

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 351/4

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 288

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड-

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 58 मैच जीतकर टीम इंडिया काफी आगे चल रही है, वहीं इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ 44 जीत मिली है।

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें