Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Playing XI Announced For 1st ODI vs India At Nagpur Joe Root Returns After 15 Months

IND vs ENG: नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज जो रूट की 15 बाद हुई वापसी

  • England Playing XI For 1st ODI vs India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। जो रूट 15 महीने बाद वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज जो रूट की 15 बाद हुई वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (6 फरवरी) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा। इंग्लैंड ने नागपुर वनडे के लिए बुधवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वह 15 महीने बाद वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट का आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। इंग्लैंड और भारत का फोकस इस सीरीज के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी पर है, जो 19 फरवरी से शुरू होगी।

रूट के नंबर-3 पर उतरने की उम्मीद

रूट इंग्लैंड के टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त मिली। वनडे में भी बेन डकेट और फिल साल्ट इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करेंगे। रूट के अपने पुराने नंबर तीन स्थान पर खेलने की उम्मीद है। हैरी ब्रुक चौथे पर उतरेंगे। कप्तान बटलर पांचवें नंबर पर आएंगे। उसके बाद ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल हैं। इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और साकिब महमूद को तेज गेंदबाज के रूप में चुना है। वहीं, अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद भी प्लेइंग इलेवन में हैं।

ये भी पढ़ें:हर्षित के सामने थी चुनौती...किसने लिया 'कन्कशन' पर अंतिम फैसला? कोच ने दिया जवाब

'जो रूट महान खिलाड़ियों में से एक हैं'

बटलर ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ''रूट इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लंबे समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का व्यापक अनुभव है जिसका हमारी टीम में कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा। उम्मीद है कि वह आगामी मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।'' बटलर ने भारत दौरे को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से सर्वोत्तम करार दिया क्योंकि यहां की परिस्थितियां पाकिस्तान से काफी मिलती-जुलती हैं, जहां टीम टूर्नामेंट के अपने अधिकतर मैच खेलेगी।

भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।

अगला लेखऐप पर पढ़ें