Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harshit Rana was having dinner Coach Morne Morkel Tells who took the final call on concussion Buttler felt it was unfa

हर्षित राणा के सामने थी ये चुनौती...किसने लिया 'कन्कशन' पर अंतिम फैसला? कोच मोर्कल ने बटलर को दिया जवाब

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि हर्षित राणा के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में उतरने के अंतिम फैसले पर मुहर किसने लगाई? उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को जवाब दिया है, जो फैसले से नाखुश थे।

Md.Akram भाषाSat, 1 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
हर्षित राणा के सामने थी ये चुनौती...किसने लिया 'कन्कशन' पर अंतिम फैसला? कोच मोर्कल ने बटलर को दिया जवाब

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर शिवम दुबे की जगह ‘कन्कशन सब (किसी खिलाड़ी के सिर में गेंद लगने पर उसकी जगह लेने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी)’ के रूप में हर्षित राणा के इस्तेमाल से नाखुश थे लेकिन भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि युवा तेज गेंदबाज का नाम सामने रखने के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने अंतिम फैसला लिया। चौथे टी20 मैच में भारतीय पारी के आखिर ओवर में जेमी ओवरटन की पांचवी गेंद दुबे के हेलमेट पर लगी, जिसके कारण कन्कशन प्रोटोकॉल का पालन किया गया। दुबे ने 34 गेंद पर 53 रन बनाए। उन्होंने हालांकि आखिरी गेंद का सामना किया, लेकिन जब भारत 181 रन का बचाव करने के लिए उतरा तो राणा उनकी जगह फील्डिंग करने उतरे।

ये भी पढ़ें:हर्षित की जगह…'कन्कशन' फैसले में क्यों है बड़ा झोल? आकाश कह गए बड़ी बात

राणा को हालांकि तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है जबकि दुबे लगभग 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते है। मोर्कल ने कहा, ‘‘जहां तक मेरी जानकारी है, शिवम (दुबे) सिर पर चोट लगने के बाद जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्होंने सिर में दर्द की शिकायत की। हमने इसके बाद कन्कशन सब के लिए मैच रेफरी के पास एक नाम भेजा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे जुड़ा निर्णय लेना मैच रेफरी पर निर्भर था।’’ राणा ने अपने डेब्यू मैच में 33 रन देकर तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:हर्षित बतौर तेज गेंदबाज आए और…कनकशन को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान सूर्या?

मोर्कल ने कहा, ‘‘राणा को जब इस बारे में बताया गया वह खाना खा रहे थे। उनके सामने खुद को जल्दी से जल्दी तैयार कर मैदान पर उतरने की चुनौती थी और मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया।’’ मोर्कल को जब बताया गया कि बटलर इस बदलाव से खुश नहीं थे क्योंकि ‘कन्कशन सब’ में समान योग्यता वाले खिलाड़ी को उतारा जाता है और राणा तेज गेंदबाज है जबकि दुबे मध्यम गति से गेंदबाजी करते है। मोर्कल ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि यह तय करने का अधिकार मेरे से ऊपर बैठे लोग (मैच रेफरी) के पास है। मैच रेफरी ने निर्णय लिया। हमने उनके सामने केवल नाम रखा था। हमें इसके लिए हरी झंडी मिल गई।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें