Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav on Harshit Rana Concussion substitution Says He Came in as the third seamer in IND vs ENG 4th T20I

हर्षित राणा बतौर तेज गेंदबाज आए और…कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान सूर्यकुमार?

  • हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में खेले। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, हर्षित के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरने पर हंगामा बरपा हो गया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
हर्षित राणा बतौर तेज गेंदबाज आए और…कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान सूर्यकुमार?

सू्र्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजये बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पुणे में चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रनों से मात दी। इंग्लिश टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 166 पर सिमट गई। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यह हर्षित का टी20 इंटनरेशनल डेब्यू मैच था। वह बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खेले। 23 वर्षीय पेसर को बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद उतरने का मौका मिला।

हालांकि, हर्षित को लेकर हंगामा बरपा हो गया है, जो भारत की शुरुआती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के मुताबिक, चोटिल खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट लाइक फॉर लाइक होना चाहिए यानी एक समान होना चाहिए। ऐसे में बैटिंग ऑलराउंडर की जगह जब तेज गेंदबाज हर्षित आए तो सवाल उठ रहे हैं। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी कहा कि शिवम के लिए हर्षित एक समान रिप्लेसमेंट नहीं थे और इंग्लैंड का खेमा भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले से सहमत नहीं। सूर्यकुमार ने भी हर्षित को लेकर रिएक्ट किया और उन्हें तीसरा तेज गेंदबाज बताया।

ये भी पढ़ें:या तो शिवम दुबे ने…विवादित कन्कशन सब्स्टीट्यू से खुश नहीं जोस बटलर, कसा तंज!

चौथे मुकाबले के बाद कप्तान सूर्या ने कहा, ''सभी ने बेहतरीन प्रयास किया। एक ओवर में तीन विकेट गंवाना बहुत खराब था। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं - आप उसी तरह से बल्लेबाजी करें जैसे नेट पर करते हैं। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पता था कि हम पावरप्ले के बाद मैच को नियंत्रित कर सकते हैं। हमने कुछ विकेट लिए। ड्रिंक्स के बाद हर्षित राणा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।''

ये भी पढ़ें:घर पर भारत की बादशाहत कायम, लगातार 17वीं सीरीज पर किया कब्जा

बता दें कि भारत ने दूसरे ओवर में तीन विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन (1), तिलक वर्मा (0) और सूर्या (0) के आउट होने के बाद टीम मुश्किल में घिर गई थी। ऐसे में हार्दिक ने 30 गेंदों में 53 और शिवम ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए। शिवम को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। हर्षित टी20 इंटरनेशनल में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट डेब्यू करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अब भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे वापस आए तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कनकशन सब्सटीट्यूट बनूंगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें