Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jos Buttler is not happy with Harshit Rana arrival as concussion substitute took a dig at Team India

बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा के आने से खुश नहीं जोस बटलर, टीम इंडिया पर कसा तंज; बोले- या तो शिवम दुबे ने…

  • जोस बटलर कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट की तरह इस फैसले से खुश नहीं थे कि भारत ने एक बैटिंग ऑलराउंडर की जगह एक प्रोपर तेज गेंदबाज को मैदान पर उतारा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा के आने से खुश नहीं जोस बटलर, टीम इंडिया पर कसा तंज; बोले- या तो शिवम दुबे ने…

शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट बने हर्षित राणा के फैसले को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर खुश नहीं हैं। पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनकी जगह हर्षित राणा को दूसरी पारी में खेलने का मौका मिला। राणा को भी नहीं अहसास होगा कि उनका टी20 डेब्यू ऐसे होगा। इस युवा खिलाड़ी ने हालांकि इस मौके को दोनों हाथों से लपका और 4 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।

जोस बटलर कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट की तरह इस फैसले से खुश नहीं थे कि भारत ने एक बैटिंग ऑलराउंडर की जगह एक प्रोपर तेज गेंदबाज को मैदान पर उतारा।

पुणे में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, बटलर ने कहा कि राणा दुबे के लिए एक समान रिप्लेसमेंट नहीं है, और इंग्लैंड की टीम भारतीय मैनेजमेंट के फैसले से सहमत नहीं है।

बटलर ने कहा, "यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ाई है या फिर हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है, और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।"

क्या कहता है आईसीसी का नियम

कन्क्शन रिप्लेसमेंट के लिए ICC खेल शर्तों के नियम 1.2.7.3 में कहा गया है "ICC मैच रेफरी को आमतौर पर कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को मंजूरी देनी चाहिए यदि रिप्लेसमेंट एक समान खिलाड़ी है, जिसके शामिल होने से मैच के शेष भाग में उसकी टीम को अत्यधिक लाभ नहीं होगा।"

नियम 1.2.7.7 में कहा गया है "किसी भी कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध के संबंध में ICC मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होगा और किसी भी टीम को अपील का कोई अधिकार नहीं होगा।"

बता दें, भारत के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में एक टी20 मैच के दौरान रविंद्र जडेजा के कन्कशन सबस्टीट्यूट के रूप में युजवेंद्र चहल आए थे और तीन विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें