Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Australia Kevin Pietersen predicts the semifinalists of Champions Trophy 2025 India Pakistan

किन 4 टीमों को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट? पीटरसन ने की भविष्यवाणी; वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं दी जगह

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली संभावित टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को जगह नहीं दी है। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
किन 4 टीमों को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट? पीटरसन ने की भविष्यवाणी; वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं दी जगह

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। इस आईसीसी इवेंट के लिए क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है। इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली संभावित टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को जगह नहीं दी है। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया है। पीटरसन की टॉप-4 टीमों में भारत और पाकिस्तान दोनों है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को खलेगी परिवार की कमी, BCCI की नई नीति बनी रोड़ा

केविन पीटरसन ने भारत और पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनलिस्ट के रूप में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को चुना है। साउथ अफ्रीका ने हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ फाइनल खेला था। वहीं न्यूजीलैंड 2023 वनडे वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट थी।

केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “मेरा मतलब है, यह बहुत मुश्किल है। यह वाकई मुश्किल है। लेकिन मिचेल स्टार्क के हटने के बाद, मैं कहूंगा कि भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड।”

बता दें, मिचेल स्टार्क ने अचानक निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। उनसे पहले नियमित कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही चोट के चलते बाहर हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। कागजों में इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें:मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं...स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान का आगाज 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा।

बता दें, राजनेतिक मसलों की वजह से भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है।

भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा, वहीं एक सेमीफाइनल भी यहां खेला जाएगा। बाकी सभी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे।

टूर्नामेंट के फाइनल के वेन्यू का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। अगर भारत फाइनल में अपनी जगह बनाता है तो निश्चित रूप से खिताबी मुकाबला यूएई में होगा, चाहे मेजबान पाकिस्तान भी क्यों ना फाइनल में पहुंच जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें