Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I am not pregnant Alyssa Healy Reaction on Mitchell Starc exclusion from Champions Trophy

मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं...मिचेल स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर एलिसा हीली ने लिए मजे

  • एलिसा हीली ने कहा कि मैं ठीक हूं। हेड्स (ब्रैड हैडिन) ने कहा कि शायद मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैं नहीं हूं। हां हम ठीक हैं... आगे बढ़ो।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं...मिचेल स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर एलिसा हीली ने लिए मजे

चैंपियंस ट्रॉफी से मिचेल स्टार्क के अचानक बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। नियमित कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, ऐसे में स्टार्क के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पेस बॉलिंग अटैक काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध ना बताने की वजह निजी कारणों के बताई है जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि उनकी पत्नी एलिसा हीली, जो ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम की कप्तान हैं, प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सबसे ज्यादा औसत से रन, कोहली दूसरे नंबर पर

हीली ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, “मेरी तरफ मत देखो। मुझे नहीं पता (हंसते हुए)। मैंने अभी तक उनसे नहीं पूछा है।”

उन्होंने आगे कहा, “वह श्रीलंका भी गए थे और पूरे दौरे पर खेले भी थे। तो हां, वह सभी ठीक हैं। मैं ठीक हूं। हेड्स (ब्रैड हैडिन) ने कहा कि शायद मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैं नहीं हूं। हां हम ठीक हैं... आगे बढ़ो।”

स्टार्क ने श्रीलंका दौरे से पहले घर पर भारत के खिलाफ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भी सभी मुकाबले खेले थे। जिसमें मेजबानों ने 3-1 से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम स्टार्क के फैसले का सम्मान करती है।

ये भी पढ़ें:PAK को SA से पंगा लेना पड़ा भारी, शाहीन अफरीदी समेत 3 खिलाड़ियों पर ICC का एक्शन

बेली ने कहा, "हम मिच के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। मिच की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए उनका बहुत सम्मान किया जाता है।"

ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी और 20 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम कागजों पर काफी हल्की नजर आ रही है। स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीम एबॉट और बेन ड्वार्शिस दूसरे दर्जे के तेज गेंदबाज हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें