Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shaheen Afridi Saud Shakeel and Kamran Ghulam have been penalized for breaching ICC Code of Conduct

SA से पंगा लेना पड़ा पाकिस्तानियों पर भारी, शाहीन अफरीदी समेत 3 खिलाड़ियों पर ICC का एक्शन

  • शाहीन अफरीदी की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके से टक्कर होने के बाद तू-तू मैं-मैं हुई थी, जबकि बिना वजह सऊद शकील और कामरान गुलाम ने टेंबा बावुमा को रन आउट करने के बाद उनके आगे आकर उत्साह में जश्न मनाया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
SA से पंगा लेना पड़ा पाकिस्तानियों पर भारी, शाहीन अफरीदी समेत 3 खिलाड़ियों पर ICC का एक्शन

पाकिस्तान में जारी ट्राई सीरीज के बीच मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी ने एक्शन लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के दौरान माहौल काफी गर्मा गया था। शाहीन अफरीदी की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके से टक्कर होने के बाद तू-तू मैं-मैं हुई थी, जबकि बिना वजह सऊद शकील और कामरान गुलाम ने टेंबा बावुमा को रन आउट करने के बाद उनके आगे आकर उत्साह में जश्न मनाया था।

ये भी पढ़ें:मुझे किंग-शिंग बोलना कम करें…चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर ने क्यों की रिक्वेस्ट?

शाहीन शाह अफरीदी पर संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो "किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क" से संबंधित है।

यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में हुई, जब शाहीन ने जानबूझकर बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके को सिंगल रन लेने से रोका, जिसके परिणामस्वरूप दोनों खिलाड़ियों के बीच शारीरिक संपर्क और तीखी बहस हुई।

ये भी पढ़ें:कोहली से कप्तान के गुर सीखने को बेताब है रजत पाटीदार, बोले- उनके ओपिनियन...

दूसरी ओर सऊद शकील और कामरान गुलाम पर 29वें ओवर में टेंबा बावुमा के रन आउट होने के बाद बहुत नजदीक से जश्न मनाने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

दोनों खिलाड़ियों को संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो "अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।"

तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोकने के अलावा आईसीसी ने 1-1 डिमेरिट पॉइंट भी उनके खाते में डाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें