Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mujhe King Singh Bolna Kam Karen Why did Babar Azam make such a request before the Champions Trophy

मुझे किंग-शिंग बोलना कम करें…चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम ने क्यों की ऐसी रिक्वेस्ट?

  • जैसे विराट कोहली को भारत किंग कहा जाता है, वैसे ही बाबर आजम को पाकिस्तान में इस नाम से बुलाया जाता है। मगर अब बाबर आजम ने पाकिस्तान के फैंस और मीडिया से उन्हें इस नाम से ना बुलाने की अपील की है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
मुझे किंग-शिंग बोलना कम करें…चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम ने क्यों की ऐसी रिक्वेस्ट?

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान की मीडिया और अपने फैंस से एक खास रिक्वेस्ट की है। जैसे विराट कोहली को भारत किंग कहा जाता है, वैसे ही बाबर आजम को पाकिस्तान में इस नाम से बुलाया जाता है। मगर अब बाबर आजम ने पाकिस्तान के फैंस और मीडिया से उन्हें इस नाम से ना बुलाने की अपील की है। उनका कहना है कि वह किंग नहीं है, जब वह क्रिकेट छोड़ेंगे तब वह इस पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें:कोहली की बजाए पाटीदार ही क्यों बने RCB के कप्तान? 3 दमदार कारणों में छुपा राज

वायरल वीडियो में बाबर आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पहली बात तो ये है किंग-शिंग बोलना जरा कम करें मैं कोई किंग नहीं हूं…जब छोड़ेंगे तब उस पर बात करेंगे। देखें मेरे लिए नया रोल है।”

वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर खेलने वाले बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी में नया रोल मिला है। वह फखर जमन के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी ट्राई सीरीज में भी उन्होंने ओपनिंग की मगर अभी तक दो मुकाबलों में वह ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वह 10 तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। उनका खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड से है।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा के शतकों के दम पर पाकिस्तान 352 के स्कोर को 6 गेंदें और इतने ही विकेट रहते चेज करने में कामयाब रही।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्रॉई सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें