Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India players will miss their families in Champions Trophy BCCI new policy becomes a hindrance

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों को खलेगी परिवार की कमी, BCCI की नई नीति बनी रोड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है, लिहाजा यह दौरा 3 हफ्तों से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा। नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है।

भाषा नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों को खलेगी परिवार की कमी, BCCI की नई नीति बनी रोड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिवार साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है। भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला 2 मार्च को होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है, लिहाजा यह दौरा 3 हफ्तों से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा। नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है।

बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा। एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नई नीति का पालन किया जायेगा।’’

बीसीसीआई की नीति में कहा गया है, ‘‘विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिये साथ रह सकते हैं। इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी। इससे इतर अवधि के लिये खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठायेगा।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें