Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami set to return against Pakistan in ODIs after a decade

शमी के लिए खास होगा पाकिस्तान के खिलाफ मैच, एक दशक बाद करेंगे सामना

  • Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। यह मैच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए भी बेहद खास होगा। असल में शमी 10 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे खेलेंगे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
शमी के लिए खास होगा पाकिस्तान के खिलाफ मैच, एक दशक बाद करेंगे सामना

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। यह मैच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए भी बेहद खास होगा। असल में शमी 10 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे खेलेंगे। इससे पहले शमी ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने तीन मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल पांच विकेट लिए हैं और उनका औसत 21.40 है। शमी का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर चार विकेट है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में शमी की वापसी बेहद अहम साबित होने वाली है। उनके अनुभव, स्किल और क्रूशियल मोमेंट्स में विकेट लेने की कला से वह भारत के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।

यादगार रही है वापसी
गौरतलब है कि शमी ने लंबे अरसे के बाद यादगार वापसी की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर पांच विकेट लिए और वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए। शमी ने लंबे रिहैबिलिटेशन के बाद बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया। अपने करियर में शमी चोटों से प्रभावित रहे हैं, लेकिन उन्होंने हर बार जोरदार वापसी की है। 2015 के विश्वकप में उन्होंने लगातार दर्द निवारक इंजेक्शन के सहारे मैच खेले। इसके बावजूद सात मैचों में 17 विकेट लेकर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में चौथे नंबर पर रहे थे।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले की तैयारी, भारत-पाकिस्तान के नेट सेशंस की तस्वीरें
ये भी पढ़ें:PAK के खिलाफ मैच के लिए कोहली की खास तैयारी, एक दिन पहले कुछ ऐसे की प्रैक्टिस
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी ने ऐसे घटाया वजन, PAK के खिलाफ मैच से पहले खोला राज

लगातार इंजरी
हालांकि बाद में इंजरी के चलते वह 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सके थे। 2015 विश्वकप और 2019 की शुरुआत के बीच वह केवल पांच वनडे खेल पाए थे। इन झटकों के बावजूद शमी ने 2019 के विश्वकप में चार मैचों में 13 के औसत से 14 विकेट हासिल किए थे। चार साल बाद 2023 विश्वकप में उन्होंने सात मैच में 10.70 के औसत से 24 विकेट लिए थे। अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के रिकॉर्ड की बात करें तो कुलदीप यादव भी काफी अहम रहे हैं। उन्होंने छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं और बेस्ट 25 रन देकर पांच विकेट रहा है। इस दौरान उनका औसत 14.16 और इकॉनमी 3.77 की है। रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावी रही है। जडेजा ने 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें