Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MICT vs SEC Final Mumbai Indians win 11th T20 title as MI Cape Town claim their first ever SA20 Championship Trophy

मुंबई इंडियंस के नाम एक और खिताब, अब इस टी20 लीग में दिखाया अपना वर्चस्व

  • IPL के बाद अब दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी मुंबई इंडियंस का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। एमआई ने अपना 11वां टी20 खिताब SA20 लीग का चैंपियन बनकर जीत।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई इंडियंस के नाम एक और खिताब, अब इस टी20 लीग में दिखाया अपना वर्चस्व

IPL के बाद अब दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी मुंबई इंडियंस का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। एमआई ने अपना 11वां टी20 खिताब SA20 लीग का चैंपियन बनकर जीत। दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर एमआई केपटाउन ने पहली बार SA20 लीग पर अपना कब्जा जमाया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जुड़ चुकी है। बात एमआई की कामयाबी की करें तो 5 आईपीएल खिताब के अलावा यह फ्रेंचाइजी दो चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी (2011, 2013), एक डब्ल्यूपीएल खिताब (2023), एक एमएलसी (2023) और एक आईएलटी20 (2024) ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है।

ये भी पढ़ें:शमी की निगाहें स्टार्क के विश्व रिकॉर्ड पर, दोहरा शतक पूरा कर रच सकते हैं इतिहास

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए। टीम का कोई बल्लेबाज भले ही 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया हो, मगर सभी के योगदान से टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई।

39 रनों के साथ कॉनर एस्टरहुइजन टीम के टॉप स्कोरर रहे, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंदों पर 38 तो ओपनर रयान रिकेल्टन ने 15 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली।

ये भी पढ़ें:कटक की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने एमआई के आगे घूटने टेक दिए और पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 105 के स्कोर पर सिमट गई।

मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने एकबार फिर धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में 4 ओवर के कोटे में महज 9 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। वहीं कगिसो रबाडा को 4 सफलताएं मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें