Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Mohammed Shami World Record quickest to 200 wickets in ODIs in terms of balls bowled Mitchell Starc

मोहम्मद शमी की निगाहें मिचेल स्टार्क के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, दोहरा शतक पूरा कर आज रच सकते हैं इतिहास

  • ODI क्रिकेट में अभी तक 244 शिकार करने वाले मिचेल स्टार्क ने 200 विकेट पूरा करने के लिए कुल 5240 गेंदें ली थी, वहीं मोहम्मद शमी अभी तक 196 विकेट 5033 गेंदों में चटका चुके हैं। शमी को अगर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करना है तो अगली 206 गेंदों में उन्हें बचे चार विकेट चटकाने होंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी की निगाहें मिचेल स्टार्क के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, दोहरा शतक पूरा कर आज रच सकते हैं इतिहास

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की नजरें विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर मिचेल स्टार्क के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। शमी के नाम ODI क्रिकेट में अभी तक 196 विकेट हैं, अगर वह आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 विकेट लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में अपने 200 शिकार पूरे कर लेंगे। गेंदों के हिसाब से वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है।

ये भी पढ़ें:इन 2 खिलाड़ियों को टेस्ट करना जरूरी, रोहित प्लेइंग XI में कर सकते हैं बड़े बदलाव

ODI क्रिकेट में अभी तक 244 शिकार करने वाले मिचेल स्टार्क ने 200 विकेट पूरा करने के लिए कुल 5240 गेंदें ली थी, वहीं मोहम्मद शमी अभी तक 196 विकेट 5033 गेंदों में चटका चुके हैं। शमी को अगर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करना है तो अगली 206 गेंदों में उन्हें बचे चार विकेट चटकाने होंगे।

वहीं बात सबसे कम मैचों में 200 ODI विकेट चटकाने की करें तो, यहां भी मिचेल स्टार्क ही टॉप पर हैं। बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने यह कारनामा 102 मैचों में किया था, वहीं पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक 104 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:कटक की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

मोहम्मद शमी ने अभी तक 102 वनडे मैच खेले हैं। अगर आज वह इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट चटकाते हैं तो वह इस लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना सकते हैं।

कपिल देव को भी पछाड़ सकते हैं शमी

इंग्लैंड के खिलाफ ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्म शमी पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव को पछाड़ सकते हैं। शमी के नाम इंग्लिश टीम के खिलाफ 26 विकेट हैं, वहीं कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 विकेट चटकाए थे। तीन विकेट लेते ही शमी कपिल देव को पछाड़ देंगे। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय जवागल श्रीनाथ हैं जिनके नाम 35 सफलताएं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें