Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Pitch Report 2nd ODI Barabati Stadium Cuttack records highest score and toss prediction

IND vs ENG Pitch Report: कटक की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

  • IND vs ENG Pitch Report- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार डेढ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजे मैदान पर उतरेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG Pitch Report: कटक की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

IND vs ENG Pitch Report- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला जीतने वाली टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच को भी अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। वहीं मेहमान इंग्लैंड दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में रोमांच का तड़का लगाना चाहेगा। IND vs ENG दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार डेढ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और जोस बटलर, आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। भारतीय प्लेइंग XI पर आज हर किसी की नजरें रहेंगी क्योंकि विराट कोहली की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। ऐसे में कौन बाहर होगा ये देखना दिलचस्प रहेगा। आइए इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:विराट की वापसी की मिल गई गारंटी! नेट्स में किया ये काम; लगे कोहली-कोहली के नारे

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पिच रिपोर्ट-

कटक का यह स्टेडियम वैसे तो ज्यादा हाईस्कोरिंग नहीं रहा है। 1982 से यहां 38 पारियों में सिर्फ 6 ही बार टीमें 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। हालांकि पिछले 8 सालों में यह कारनामा 4 बार हुआ है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर होती जा रही है।

बाराबती स्टेडियम में स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। अभी तक यहां तेज गेंदबाजों को 137 सफलताएं मिली है, वहीं स्पिनर्स ने 88 ही विकेट चटकाए हैं।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे ODI में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है। शाम को ओस पड़ने के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है तो टीमें टारगेट का पीछा करना ज्यादा पसंद करती है। यहां के रनचेज के रिकॉर्ड की बात करें तो 19 में से 12 बार टीमें जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: कोहली की फिटनेस पर आया तगड़ा अपडेट; बैटिंग कोच ने दूर की टेंशन

बाराबती स्टेडियम रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 19

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 7 (33.33%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 12 (57.14%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 8 (38.10%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 11 (52.38%)

हाईएस्ट स्कोर- 381/6

लोएस्ट स्कोर- 169

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 316/6

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 226

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 108 वनडे खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया 59 मैच जीतकर काफी आगे चल रही है, वहीं इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ 44 ही जीत मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें