Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Virat Kohli Fitness Update India batting coach Sitanshu Kotak Says He has come for practice and is good to go

प्रैक्टिस के लिए आए और...विराट कोहली की फिटनेस पर आया तगड़ा अपडेट, बैटिंग कोच ने दूर की टेंशन

  • टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने विराट कोहली की फिटनेस पर तगड़ा अपडेट दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रैक्टिस के लिए आए और...विराट कोहली की फिटनेस पर आया तगड़ा अपडेट, बैटिंग कोच ने दूर की टेंशन

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कटक वनडे में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कोहली की फिटनेस पर तगड़ा अपडेट दिया है। कोहली घुटने में सूजन के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंता जताई जा रही थी लेकिन अब कोट ने फैंस की टेंशन दूर कर दी है।

'कोहली प्रैक्टिस के लिए आए और...'

कोटक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। वह प्रैक्टिस के लिए आए और खेलने के लिए तैयार हैं।'' हालांकि, कोट ने यह नहीं बताया कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर में से किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। कोटक ने कहा, ''यह कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता।'' सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने नागपुर में पहले मैच में वनडे डेब्यू किया था मगर वह 22 गेंदों का सामना करने के बाद 15 रन ही बना सके।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किस-किसने की भारत की कप्तानी? गांगुली को मिला ये गोल्डन चांस

कोहली की एंट्री पर कौन होगा बाहर?

वहीं, अय्यर ने 36 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने नागपुर वनडे में 4 विकेट से विजयी परचम फहराया था। कोहली की एंट्री पर यशस्वी के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की अधिक संभावना है। कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे।

ये भी पढ़ें:कोहली के पास वनडे में इतिहास रचने का मौका, खतरे में धोनी और सचिन का रिकॉर्ड

कोहली का कटक में कैसा है प्रदर्शन?

कोहली का कटक के बाराबती स्टेडियम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस मैदान पर चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 30 से कम की औसत से केवल 118 रन बनाए। कोहली का यहां उच्चतम स्कोर 85 रन है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया। उन्होंने कटक में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला, जहं वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद, उनके बल्ले से दो और निराशाजनक स्कोर आए। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 22 और 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध 8 रन बनाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें