Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Playing XI 2nd ODI Varun Chakravarthy Arshdeep Singh Virat Kohli 3 Changes in India vs England Cuttack ODI

भारतीय प्लेइंग XI में हो सकते हैं बड़े बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 2 खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेंगे रोहित शर्मा

  • IND vs ENG Playing XI- रोहित शर्मा दूसरे वनडे में तीन बदलाव कर सकते हैं, विराट कोहली की वापसी तो तय है इसके अलावा वह वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेस्ट कर सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय प्लेइंग XI में हो सकते हैं बड़े बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 2 खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेंगे रोहित शर्मा

IND vs ENG Playing XI- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 3 मैच की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग XI पर हर किसी की निगाहें रहेगी। दरअसल, चोट के बाद विराट कोहली दूसरे वनडे में वापसी करने वाले हैं, सीरीज का पहला मैच वह घुटने में दिक्कत की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में प्लेइंग XI से बाहर कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रोहित प्लेइंग XI में कई और बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

वरुण चक्रवर्ती को क्या मिलेगा मौका?

T20I में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को अचानक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले स्क्वॉड में शामिल किया गया। ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में बातें होने लगी कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ले जाने का मन बना रही है। मगर ऐसे में उनका टेस्ट करना भी जरूरी है। भारत के पास 11 फरवरी तक आईसीसी से बिना परमिशन लिए स्क्वॉड में बदलाव करने की आजादी है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट चक्रवर्ती का टेस्ट लेकर यह तय करता है कि उन्हें स्क्वॉड में बदलाव करना है या नहीं।

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई स्क्वॉड में पहले ही चार स्पिनर कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं। अगर वरुण चक्रवर्ती को आज कटक वनडे के लिए चुना जाता है और वह धमाकेदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दांवा ठोकते हैं तो इनमें से किसी एक स्पिनर का पत्ता कट सकता है।

अर्शदीप को भी मिले मौका

चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है। हालांकि पहले वनडे में उनके ऊपर हर्षित राणा को मौका दिया गया। राणा ने नागपुर वनडे में 7 ओवर में 53 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे। अगर जसप्रीत बुमराह फिटनेस के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर होते हैं तो हर्षित को मौका मिल सकता है, मगर भारत को अर्शदीप सिंह को भी मैच प्रैक्टिस देना जरूरी है। अर्शदीप ने आखिरी वनडे पिछले साल अगस्त में था।

इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें