Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mars Par Pahunch Jayenge Aakash Chopra Tells the strength of Team India which will be Beneficial in Champions Trophy

मंगल ग्रह पर ऐसा होगा...आकाश चोपड़ा ने बताई टीम इंडिया की वो ताकत, जो चैंपियंस ट्रॉफी में आएगी काम

  • भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच दुबई में खेलेगी। आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की एक स्पेशल ताकत बताई है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
मंगल ग्रह पर ऐसा होगा...आकाश चोपड़ा ने बताई टीम इंडिया की वो ताकत, जो चैंपियंस ट्रॉफी में आएगी काम

पाकिस्तान की मेजबान वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार से शुरू होने जा रही है। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत दुसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगा, जो 23 फरवरी को होगा। भारत दो मार्च को आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजलैंड से भिड़ेगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की वो ताकत बताई है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत काम आएगी। दरअसल, यह ताकत भारतीय फैंस हैं, जो टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे फैंस मंगल ग्रह पर भी मैच देखने पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें:यह सब करने के लिए...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना ये रिकॉर्ड भूले रोहित शर्मा

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''दुबई के बारे में सिर्फ हम जानते हैं। सामने वाली टीम को कोई आइडिया नहीं है। यह बात पाकिस्तान के लिए थी क्योंकि वो होम कंडीशन में खेल रहे हैं और मेजबान देश है। वहां तो जो भी जाएगा, इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया, उसे पिचों के बारे में उतनी अच्छी जानकारी नहीं होगी। वहीं, उसी तरह सभी को दुबई आना पड़ेगा। एक हम (भारतीय टीम) ही हैं, जो एक मैदान पर, एक ही पिच पर, एक ही स्क्वॉयर पर तीन मैच खेलेंगे। यह हमारी ताकत होगी। हमें परिस्थितियों के बारे में अच्छे से पता होगा। हम समान परिस्थितियों में ही प्रैक्टिस करेंगे। दूसरे मैच के बाद एक हफ्ते का गैप है। इसलिए हम परिस्थितियों को थोड़ा बेहतर तरीके से जान पाएंगे। और अगर हम जीतते रहेंगे तो फिर फाइनल भी दुबई में होगा। मुझे लगता है कि बहुत बड़ा फायदा होगा।''

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में धवन समेत दो भारतीय

उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय फैंस का तो ऐसा है कि चांद पर मैच करा लो, या फिर मार्स (मंगल ग्रह) पर करा लो। अपने लोग तो वहां भी पहुंच जाएंगे और 90 प्रतिशत मैदान को भर देंगे। अपना 12वां खिलाड़ी (भारतीय फैंस) तो अपने साथ चलता है।'' आकोश चोपड़ा ने साथ ही भारतीय टीम की कमजोरी की भी बात की। उन्होंने कहा, ''चांद में भी दाग होता है तो हमारे में भी थोड़ी वीकनेस होगी। सबसे बड़ी परेशानी मुझे नजर आ रही कि स्क्वॉड में पांच स्पिनर हैं। मैं, 2025 इंटरनेशनल लीग टी20 के आंकड़े देख रहा था। इसके 15 मैच दुबई में हुए। हाल ही में यह टूर्नामेंट खत्म हुआ है। इंटरनेशनल लीग टी20 में तेज गेंदबाजों का दबदब देखने को मिला। 70 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। लेकिन हम पांच स्पिनर ले जा रहे हैं।''

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें