Vaibhav Suryavanshi Father Sanjiv Suryavanshi thanks RR after his record breaking century in IPL coach also commented IPL में आया वैभव सूर्यवंशी का बवंडर, पिता ने दिल खोलकर की राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ की तारीफ, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Vaibhav Suryavanshi Father Sanjiv Suryavanshi thanks RR after his record breaking century in IPL coach also commented

IPL में आया वैभव सूर्यवंशी का बवंडर, पिता ने दिल खोलकर की राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ की तारीफ

आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक और टी-20 में सबसे कम उम्र में जड़ने वाले भारतीय वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता उनके प्रदर्शन से गदगद। पिता संजीव सूर्यवंशी ने वीडियो जारी कर राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ को कहा शुक्रिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
IPL में आया वैभव सूर्यवंशी का बवंडर, पिता ने दिल खोलकर की राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार की रात क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने सबसे कम गेंदों में शतक जड़ा है। वैभव सूर्यवंशी ने जैसे ही शतक जड़ा, पूरे समस्तीपुर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी पटाखे फोड़े। पिता संजीव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट संघ और राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट को धन्यवाद कहा।

वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के अलावा मैनेजमेंट की भी तारीफ की और दिल से धन्यवाद किया। संजीव सूर्यवंशी ने कहा, "वैभव ने अपने खेल से दुनिया को दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छिपी है। आज पूरा जिला, पूरा प्रदेश और पूरा देश वैभव के खेल से गदगद है। बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।”

उन्होंने आगे राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ की धन्यवाद करते हुए कहा, "हम राजस्थान रॉयल्स टीम और खिलाड़ियों को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने पिछले 3-4 महीने से वैभव को ट्रेनिंग दी। हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, साईराज बहुतुले, जुबिन भरूचा और अन्य मैनेजमेंट के सदस्यों ने वैभव को खेल को सुधारा है और अच्छा बना रहे हैं। वैभव ने भी बहुत मेहनत की, इसका परिणाम उनको मिला है।"

ये भी पढ़ें:करीम जनत का IPL करियर शुरू होने से पहले खत्म!आखिरी 12 गेंदों में लुटाए हैं 66 रन

कोच बृजेश झा ने कहा कि उनको बहुत खुशी है कि उनकी क्रिकेट एकेडमी के किसी बच्चे ने शहर का नाम रोशन किया है। इतनी कम उम्र में सेंचुरी मारना बड़ी बात है। वहीं, चाचा ने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन वैभव ने किया, ये एक महान उपलब्धि है। एक साथ उन्होंने अनेकों रिकॉर्ड तोड़े हैं। ये प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है। चचेरे भाई ने कहा कि कल का मैच देखकर बहुत सुकून मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।