Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG you disrespect ndia so much Kevin Pietersen angry on England Team They Have had one practice session

भारत का इतना अपमान...इंग्लैंड टीम पर भड़के दिग्गज केविन पीटरसन, खंजर की तरह चुभा ये फैसला

  • पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम की क्लास लगाई है। इंग्लैंड को भारत में टी20 और वनडे सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
भारत का इतना अपमान...इंग्लैंड टीम पर भड़के दिग्गज केविन पीटरसन, खंजर की तरह चुभा ये फैसला

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर बुरी तरह विफल रही। भारत ने इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में बैंड बजा दी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से धोया। वहीं, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया। रोहित ब्रिगेड ने बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित तीसरे वनडे में 142 रनों से विजयी परचम फहराया। अहमदबाद वनडे में कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज में केवल एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को अपने देश की टीम का यह फैसला खंजर की तरह चुभा है।

ये भी पढ़ें:विराट, रोहित रोबोट नहीं हैं...इंग्लैंड के दिग्गज पीटरसन ने ऐसा क्यों कहा, जानिए

पीटरसन इंग्लिश टीम पर जमकर भड़के हैं। उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों को प्रतिबद्धता की कमी पर आड़े हाथ लिया। पीटरसन ने डिज्नी+ हॉटस्टार पर इंग्लैंड की हार के बाद कहा, ''रवि शास्त्री और मैं ऊपर बात कर रहे थे कि इन लोगों (इंग्लैंड टीम) ने कम से कम पिछले हफ्ते प्रैक्टिस तो की होगी। उन्होंने सिर्फ नागपुर मैच से एक दिन पहले एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। उसके बाद से उन्होंने अभ्यास नहीं किया। केवल एक बल्लेबाज - जो रूट ने नेट पर अभ्यास किया था। मुझे अफसोस है लेकिन आप उपमहाद्वीप में आकर वही गलतियां नहीं कर सकते। और फिर तय करते हैं कि प्रैक्टिस नहीं करेंगे।''

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का चैंपियन वाला एटीट्यूड, दर्ज की दूसरी बड़ी जीत

उन्होंने कहा, "कोई भी खिलाड़ी, चाहे वह पुरुष हो या महिला, ऐसा नहीं है जो किसी सीरीज में जाने के बाद यह तय करे कि मैं प्रैक्टिस के बिना बेहतर हो जाऊंगा। मुझे बेहद मुझे अफसोस हो रहा। जब मैंने सुना कि इंग्लैंड ने पहले मैच के बाद से अभ्यास नहीं किया तो मैं पूरी तरह हैरान रह गया।'' पीटरसन ने निराशाजनक हार के बावजूद नेट सेशन में हिस्सा लेने के बजाय 'गोल्फ' खेलने वाले इंग्लिश प्लेयर पर भी कटाक्ष किया। पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं समझता हूं, इसका आनंद लें। यह आपके जीवन का सबसे अच्छा समय है। गोल्फ खेलें, अपना समय सबसे अच्छे से बिताएं। इंग्लैंड के लिए खेलना वाकई बहुत मजेदार है। लेकिन सच में आपको रन बनाने के लिए पैसे मिलते हैं। आपको क्रिकेट मैच जीतने के लिए पैसे मिलते हैं। आपको गोल्फ खेलने के लिए पैसे नहीं मिलते। यह गोल्फ टूर नहीं है, यह क्रिकेट टूर है।''

ये भी पढ़ें:रोहित का शतक बटलर ब्रिगेड के 'सीने में धंसा', इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

टी20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कोलकाता में वायु गुणवत्ता की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि कोलकाता में स्मॉग ज्यादा था, जिससे गेंद को पढ़ने में दिक्कत हुई। उन्हें मैच में वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया थे। ब्रूक ने पूरी सीरीज में खराब प्रदर्शन किया और पीटरसन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा भारत का 'अपमान' करने पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, ''नहीं, सच में, मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आप भारतीय परिस्थितियों और भारत का इतना अपमान करते हैं। इंग्लिशमैन के नजरिए से मैं काफी दुखी हूं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें