Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG 3rd ODI Highlights India clean sweep England Ahead of Champions Trophy 2025 Register second biggest win

IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का चैंपियन वाला एटीट्यूड, दर्ज की दूसरी बड़ी जीत; तिकड़ी ने काटा गदर

  • India vs England 3rd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीप स्वीप किया है। तीसरे वनडे में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का बल्ला बोला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का चैंपियन वाला एटीट्यूड, दर्ज की दूसरी बड़ी जीत; तिकड़ी ने काटा गदर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत ने चैंपियन वाला एटीट्यूड दिखाया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीव स्वीप कर अपनी तैयारियों का पुख्ता नजारा पेश किया।। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बुधवार को तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों से रौंदा। 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 34.2 ओवर में 214 पर सिमटी। भारत की वनडे में नों के लिहाज से यह इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अहमदाबाद में आयोजित आखिरी वनडे में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की तिकड़ी का बल्ला बोला। गिल ने जहां शतक (112) ठोका वहीं अय्यर (78) और कोहली (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी में बुलंद हौसले के साथ उतरेगा, जिसका आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। रोहित ब्रिगेड 20 फरवरी को टूर्नामेंट में बांग्लदेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ना है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेलेगा।

चार गेंदबाजों ने चटकाए 2-2 विकेट

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम अक्षर पटेल (22 रन पर दो विकेट), हर्षित राणा (31 रन पर दो विकेट), अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (38 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। इंग्लैंड की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गस एटकिंसन और टॉम बैंटन दोनों ने 38-38 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (34) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए। इंग्लैंड को डकेट और फिल सॉल्ट (23) ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 60 रन जोड़कर तेज शुरुआती दिलाई। अर्शदीप ने हालांकि दोनों सलामी बल्लेबाजों को लगातार ओवरों में आउट करके भारत को वापसी दिलाई। बैनटन और जो रूट (24) ने स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हैरी ब्रूक ने 19 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन नौ रन बनाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर (43 रन पर एक विकेट) की गेंद पर केएल राहुल के हाथों स्टंप हो गए, जिससे इंग्लैंड की रही सही उम्मीद भी टूट गई। अक्षर ने इसके बाद एटकिंसन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी को समेटा।

ये भी पढ़ें:गिल ने 7वां शतक ठोककर मचाया कदर, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर; धवन-अमला छूटे पीछे

गिल के बल्ले से निकला सातवां शतक

इससे पहले, उपकप्तान गिल ने एक ही मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का अनोखा कारनामा किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल में भी शतक लगाया है। गिल ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को नसीहत दी। उन्होंने क्रीज पर शुरुआत से ही बेहतरीन फुटवर्क दिखाया। उन्होंने 102 गेंदों की पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनका सातवां वनडे शतक है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने लय हासिल करने में समय लिया लेकिन लय में आने के बाद कुछ शानदार शॉट खेले। उन्होंने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 की पार्टनरशिप की। कोहली ने 55 गेंदों का सामना करने के बाद 7 चौके और एक छक्का मारा। यह उनका 73वां वनडे अर्धशतक है। कोहली हालांकि अर्धशतक पूरा करने के तुरंद बाद राशिद की तेजी से स्पिन होती गेंद पर विकेटकीपर फिल सॉल्ट को कैच दे बैठे।

ये भी पढ़ें:फॉर्म में लौटे विराट, ठोकी 73वीं वनडे फिफ्टी; तोड़ डाले सचिन के 2 रिकॉर्ड

गिल-अय्यर ने भी की शतकीय साझेदारी

गिल ने अय्यर के संग तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने 64 गेंदों की पारी में 8 चौके और दो छक्के लगाए। अय्यर एक बार फिर शानदार लय में नजर आए और उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए लेकिन राशिद की लेग साइड से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में सॉल्ट के हाथों लपके गए। केएल राहुल फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 29 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 17, सुंदर ने 14 और अक्षर ने 13 रनों का योगदान दिया। भारत की पारी निर्धारित 50 ओवर में ऑलआउट हो गई। अर्शदीप आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। वह रनआउट होकर पवेलियन लौटे। कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें:इन 8 भारतीय क्रिकेटर की पत्नियां उम्र में हैं बड़ी, लिस्ट में कोहली भी

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत

158 रन राजकोट, 2008

142 रन अहमदाबाद, 2025

133 रन कार्डिफ, 2014

127 रन कोच्चि, 2013

126 रन हैदराबाद, 2011

अगला लेखऐप पर पढ़ें