Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill 7th ODI Century Records in India vs England 3rd ODI at Ahmedabad Surpasses Shikhar Dhawan and Hashim Amla

शुभमन गिल ने 7वां वनडे शतक ठोककर मचाया गदर, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर; धवन-अमला छूटे पीछे

Shubman Gill Century Records: शुभमन गिल ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने शिखर धवन और हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल ने 7वां वनडे शतक ठोककर मचाया गदर, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर; धवन-अमला छूटे पीछे

शानदार फॉर्म में चले रहे शुभमन गिल ने एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने बुधवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे वनडे में शतक ठोका। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 102 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल हैं। 25 वर्षीय गिल के वनडे करियर का यह सातवां शतक है। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन से लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बैटर हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे तेज सात वनडे शतक

दरअसल, गिल सबसे कम पारियों में 7 वनडे सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 50 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। धवन ने 54 वनडे पारियों में सात शतक जमाए थे। उनके बाद, लिस्ट में विराट कोहली (64 पारी), केएल राहुल (66 पारी) और गौतम गंभीर (87) हैं। ओवरऑल सबसे तेज सात वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है। उन्होंने केवल 33 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था।

ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

वहीं, गिल 50 पारियों में 2500 वनडे रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इतनी पारियों में 2486 रन बटोरे। गिल एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका वनडे में 50 पारियों के बाद 50 प्लस औसत और 100 प्लस स्ट्राइक रेट है। गिल साथ ही तीनों फॉर्मेट में एक ही वेन्यू पर सेंचुरी लगानने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अहमदाबाद में टेस्ट, टी20 के बाद अब वनडे फॉर्मेट में भी शतक लगाने का कमाल किया।

ये भी पढ़ें:तो ऐसी बातें नहीं हो रही होतीं...BGT का 'जख्म' कुरेदने पर फट पड़े शुभमन गिल

50 पारियों के बाद सर्वाधिक वनडे रन

2587 - शुभमन गिल

2486 - हाशिम अमला

2386 - इमाम उल हक

2262 - फखर ज़मान

2247 - शाई होप

तीनों फॉर्मेट में एक ही वेन्यू पर सेंचुरी

फाफ डु प्लेसिस - वांडरर्स, जोहान्सबर्ग

डेविड वार्नर - एडिलेड ओवल

बाबर आजम - नेशनल स्टेडियम, कराची

क्विंटन डिकॉक - सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

शुभमन गिल - मोटेरा, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें:फॉर्म में लौटे विराट, ठोकी 73वीं वनडे फिफ्टी; तोड़ डाले सचिन के 2 रिकॉर्ड

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (1) दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, गिल ने विराट कोहली (52) के साथ 116 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 19वें ओवर में विकेट गंवाया। गिल ने श्रेयस अय्यर (78) के संग तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की। सलामी बल्लेबाज ने 35वें ओवर में विकेट खोया। गिल को आदिल रशीद ने बोल्ड किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें