Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़this talk wouldnt have happened Shubman Gill Reacts to India defeat in BGT Mentioned Jasprit Bumrah Injury

तो ऐसी बातें नहीं हो रही होतीं...BGT का 'जख्म' कुरेदने पर फट पड़े शुभमन गिल, बुमराह का किया जिक्र

  • इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का 'जख्म' कुरेदने पर शुभमन गिल फट पड़े। भारत को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार मिली थी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
तो ऐसी बातें नहीं हो रही होतीं...BGT का 'जख्म' कुरेदने पर फट पड़े शुभमन गिल, बुमराह का किया जिक्र

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज गुरुवार (6 फरवरी) से शुरू होने जा रही है। आगामी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। चारों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में बल्ले से कोई खास छाप नहीं छोड़ सके थे। भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले बीजीटी का 'जख्म' कुरेदने पर गिल फट पड़े। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि एक खराब सीरीज टीम को परिभाषित नहीं करती है।

'अतीत में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया'

सलामी बल्लेबाज गिल ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद किसी टीम की आलोचना करना अनुचित है। उ्होंने जसप्रीत बुमराह का भी जिक्र किया, जो पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर के मैदान पर आयोजित होना है। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान गिल ने मंगलवार को नागपुर में पत्रकारों से कहा, ‘‘एक सीरीज पूरी टीम की लय को परिभाषित नहीं करती है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अतीत में कई सीरीज और टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाय और भारत का दबदबा खत्म किया।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: भारतीय वनडे टीम में अचानक हुआ बदलाव, चक्रवर्ती की चमकी किस्मत

'तो इस तरह की बातें नहीं हो रही होतीं'

उपकप्तान ने आगे कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी उम्मीदों के मुताबिक खेलने में विफल रहे। हमने हालांकि कुछ अच्छा क्रिकेट भी खेला। टीम को उस दौरे के आखिरी दिन किस्मत का साथ नहीं मिला क्योंकि बुमराह चोटिल थे। हम अगर वह मैच जीतते तो सीरीज बराबरी पर छूटती और हम ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखते। ऐसे में अभी इस तरह की बातें नहीं हो रही होतीं।’’ बल्लेबाज ने कहा, ‘‘एक मैच एक दिन किसी को परिभाषित नहीं करते है। हम वहां (ऑस्ट्रेलिया) दो बार जीते हैं। हम पिछले कुछ समय में एक विश्व कप जीते है और एक अन्य विश्व कप के फाइनल में पहुंचे हैं। हम इस तरह के परिणाम को दिमाग में रखना चाहते हैं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें