Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG 3rd ODI Jay Shah big announcement a special initiative will be launched in Ahmedabad

जय शाह का बड़ा ऐलान, IND vs ENG तीसरे वनडे में लॉन्च होगी खास पहल; बचाई जाएगी कई जिंदगियां

  • जय शाह ने बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी जागरूकता पहल ‘अंगदान करें, जीवन बचाएं’ की शुरुआत की घोषणा की।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
जय शाह का बड़ा ऐलान, IND vs ENG तीसरे वनडे में लॉन्च होगी खास पहल; बचाई जाएगी कई जिंदगियां

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी जागरूकता पहल ‘अंगदान करें, जीवन बचाएं’ की शुरुआत की घोषणा की। शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर यह घोषणा की, जहां उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अंगदान को बढ़ावा दिया।

ये भी पढ़ें:कोहली-स्मिथ व रूट भी नहीं कर पाए ऐसा, पिछले 13 सालों से रोहित के नाम ये स्ट्रीक

उन्होंने लिखा, "12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर, हमें एक जागरूकता पहल, 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' शुरू करने पर गर्व है। खेल में मैदान से परे प्रेरणा देने, एकजुट होने और स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है। इस पहल के माध्यम से, हम सभी से सबसे बड़ा उपहार - जीवन का उपहार देने की दिशा में एक कदम उठाने का आग्रह करते हैं।"

ये भी पढ़ें:रोहित के लिए SKY का स्पेशल पोस्ट, कप्तान ने कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे

उन्होंने कहा, “एक प्रतिज्ञा, एक निर्णय, कई लोगों की जान बचा सकता है। आइए एक साथ आएं और बदलाव लाएं!।”

बात इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज की करें तो सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया था जहां भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हिटमैन ने 119 रनों की शानदार पारी खेली। अब फैंस को विराट कोहली के रंग में लौटने का इंतजार है, उम्मीद है अहमदाबाद में कोहली बड़ी पारी खेलेंगे।

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें