Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma is the Only player to Won the POTM Award for 13 consecutive years No Virat Kohli Steve Smith Joe Root

विराट कोहली-स्टीव स्मिथ और जो रूट भी नहीं कर पाए ऐसा, पिछले 13 सालों से रोहित शर्मा के नाम ये अटूट स्ट्रीक

  • विराट कोहली ने लगातार दो साल 2020 और 2021 में कोई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता था, वह उस दौरान अपने सबसे लीन पैच में चल रहे थे। वहीं जो रूट ने 2020, 2023 और 2024 में कोई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली-स्टीव स्मिथ और जो रूट भी नहीं कर पाए ऐसा, पिछले 13 सालों से रोहित शर्मा के नाम ये अटूट स्ट्रीक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में तूफानी शतक जड़ ना सिर्फ टीम को जिताया, बल्कि सीरीज में भी अजेय बढ़त दिलाई। काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हिटमैन ने 12 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर 119 रन बनाकर आलोचकों के मुंह पर ताला लगाया। उनकी इस पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह उनके करियर का लगातार 13वां साल है जब उन्होंने साल में कम से कम एक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता हो।

ये भी पढ़ें:रोहित के लिए SKY का स्पेशल पोस्ट, कप्तान ने कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे

अब आपके जहन में सवाल चल रहा होगा कि साल में एक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतना कौन सी बड़ी बात है, मगर आपको बता दें पिछले 13 सालों में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाए हैं।

जी हां, विराट कोहली ने लगातार दो साल 2020 और 2021 में कोई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता था, वह उस दौरान अपने सबसे लीन पैच में चल रहे थे। वहीं जो रूट ने 2020, 2023 और 2024 में कोई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता। बात स्टीव स्मिथ की करें तो 2018 और 2024 में उन्होंने ऐसा नहीं किया। आइए देखें लिस्ट-

ये भी पढ़ें:WTC 2025 लीग स्टेज का हुआ अंत, पाकिस्तान सबसे फिस्ड्डी टीम; भारत का टूटा दिल

विराट कोहली ने 2020, 2021 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

केन विलियमसन ने 2021, 2024 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

शाकिब अल हसन ने 2015, 2020 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

जो रूट ने 2020, 2023, 2024 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

स्टीव स्मिथ ने 2018, 2024 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

जोस बटलर ने 2017 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

बाबर आजम ने 2015, 2024 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

बेन स्टोक्स ने 2013, 2021, 2024 में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता है

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त कायम कर ली है। भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से विजयी परचम फहराया। भारत ने 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। 37 वर्षीय रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 90 गेंदों में 119 रन निकले, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।

रोहित 30 की उम्र के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 36वां शतक मारा है। रोहित ने महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद 35 शतक जमाए। रोहित साथ ही सेंचुरी जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। रोहित का शतक जोस बटलर ब्रिगेड के सीने में खंजर की तरह धंसा और अच्छ स्कोर खड़ने करने के बावजूद हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने हार का एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें