Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Delhi vs Railways Live Streaming Virat Kohli Ranji Trophy Live Match DEL vs RLYS

Delhi vs Railways Live Streaming: कोहली के चक्कर में होगी DEL vs RLYS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें फ्री में कैसे देखें

  • तय रोस्टर के अनुसार पहले दिल्ली और रेवल के आखिरी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होनी थी, मगर जैसे ही ब्रॉडकास्टर्स को पता चलता कि विराट कोहली यह मैच खेल रहे हैं तो उन्होंने आखिरी मिनट में अपना प्लान बदला।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on
Delhi vs Railways Live Streaming: कोहली के चक्कर में होगी DEL vs RLYS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें फ्री में कैसे देखें

Delhi vs Railways Live Streaming: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप स्टेज का आज 7वां और आखिरी राउंड खेला जाना है। इस दौरान हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी, कोहली 13 साल के लंबे अंतराल के बाद जो घरेलू मुकाबला खेलने जा रहे हैं। किंग कोहली को रणजी ट्रॉफी मैच खेलता दिखने के लिए डीडीसीए समेत ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा ने खास इंतजाम किए हैं। फैंस स्टेडियम में जाकर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, डीडीसीए को उम्मीद है कि पहले दिन 10 हजार फैंस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे, वहीं मैदान पर ना पहुंच पाने वाले फैंस इस मैच का लुत्फ ऑनलाइन उठा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली वर्सेस रेलवे मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर-

ये भी पढ़ें:विराट कोहली का लाइव मैच स्टेडियम में देखें फ्री…बस लाना होगा ये डॉक्यूमेंट

तय रोस्टर के अनुसार पहले दिल्ली और रेवल के आखिरी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होनी थी, मगर जैसे ही ब्रॉडकास्टर्स को पता चलता कि विराट कोहली यह मैच खेल रहे हैं तो उन्होंने आखिरी मिनट में अपना प्लान बदला।

दिल्ली वर्सेस रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच कब खेला जाएगा?

Delhi vs Railways रणजी ट्रॉफी मैच गुरुवार, 30 जनवरी को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 9 बजे होगा।

ये भी पढ़ें:13 साल बाद कोहली की रणजी में वापसी और इस खिलाड़ी का होगा आखिरी मैच

DEL vs RLYS रणजी ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा?

दिल्ली वर्सेस रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Delhi vs Railways रणजी ट्रॉफी मैच का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा?

DEL vs RLYS रणजी ट्रॉफी मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर किसी भी चैनल पर नहीं होगा।

दिल्ली वर्सेस रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच को ऑनलाइन कैसे और कहां देखें?

Delhi vs Railways रणजी ट्रॉफी मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर आप फ्री में लाइव देख सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें