Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Watch Virat Kohli live match Ranji Trophy for free just have to bring this document DDCA has made Huge announcement

विराट कोहली का लाइव मैच स्टेडियम में देखें फ्री…बस लाना होगा ये डॉक्यूमेंट; DDCA ने कर दिया ऐलान

  • विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी फैंस के साथ-साथ स्टेट बोर्ड और ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी खुशियों की सौगात लेकर आई है। कोहली की वापसी को देखते हुए डीडीसीए और ब्रॉडकास्टर ने कुछ खास अरेंजमेंट किए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली का लाइव मैच स्टेडियम में देखें फ्री…बस लाना होगा ये डॉक्यूमेंट; DDCA ने कर दिया ऐलान

विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी फैंस के साथ-साथ स्टेट बोर्ड और ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस लीजेंड खिलाड़ी को घरेलू मैच खेलता देखने के लिए हर कोई उत्सुक हैं, जिस वजह से दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर ने कुछ खास अरेंजमेंट किए हैं। डीडीसीए ने मैदान पर फैंस को मुफ्त में मैच दिखाने का तगड़ा इंतजाम किया है, बस उन्हें इस दौरान एक डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचना है। वहीं पहले इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं होना था, मगर जैसे ही ब्रॉडकास्टर्स को पता चला कि किंग कोहली यह मैच खेल रहे हैं तो उन्होंने आखिरी मिनट में अपना फैसला बदला और मैच को लाइव दिखाने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें:13 साल बाद कोहली की रणजी में वापसी और इस खिलाड़ी का होगा आखिरी मैच

आधार कार्ड साथ लाएं और फ्री में मैच देखें

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव अशोक कुमार शर्मा को पहले दिन कम से कम 10,000 लोगों की भीड़ आने की उम्मीद है। शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "गौतम गंभीर स्टैंड फैंस के लिए खुला रहेगा। फैंस गेट नंबर 16 और 17 से प्रवेश कर सकते हैं। गेट नंबर 6 भी DDCA सदस्यों और मेहमानों के लिए खुला रहेगा। हमें पहले दिन 10,000 लोगों की भीड़ आने की उम्मीद है।"

शर्मा ने आगे कहा, "प्रवेश निःशुल्क है। फैंस को बस अपना ओरिजनल आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी साथ लानी होगी। फैंस के लिए व्यवस्था की गई है। यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल मैच जैसा होगा।"

ये भी पढ़ें:रैना की भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

विराट कोहली के मैच का लाइव टेलीकास्ट भी होगा

जियो के अधिकारी ने इस मैच का प्रसारण लाइव करने को लेकर कहा, "मुंबई वर्सेस जम्मू और कश्मीर मैच में फैंस की जिस तरह का दिलचस्पी देखने को मिली, जिसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल थे, वह लाजवाब था। विराट कोहली अब दिल्ली के लिए खेल रहे हैं, हमें उम्मीद है इस मैच को भी उतना ही आकर्षण मिलेगा। हमने मैच को लाइव दिखाने का फैसला उस समय लिया जब विराट कोहली ने खुद को मैच के लिए उपलब्ध बताया।"

बता दें, दिल्ली के पिछले मैच में ऋषभ पंत ने हिस्सा लिया था, मगर उस मैच का लाइव प्रसारण कहीं भी नहीं हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें