Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli will return to Ranji Trophy after 13 years and this will be Wriddhiman Saha last match

13 साल बाद विराट कोहली की रणजी में वापसी और इस दिग्गज खिलाड़ी का होगा आखिरी मैच

  • बंगाल की टीम का प्रदर्शन मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अच्छा नहीं रहा है। टीम को 6 में से सिर्फ 1 ही मैच में जीत मिली है, जिस वजह से टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
13 साल बाद विराट कोहली की रणजी में वापसी और इस दिग्गज खिलाड़ी का होगा आखिरी मैच

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आज 7वें राउंड का आगाज होने जा रहा है और हर किसी की नजरें विराट कोहली पर टिकी है। किंग कोहली 13 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे हैं। मगर इसके इतर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके करियर का यह आखिरी मैच है। जी हां, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के सबसे शानदार विकेट कीपर में से एक ऋद्धिमान साहा है। साहा पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने उस समय कहा था कि यह रणजी सीजन उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

बंगाल की टीम का प्रदर्शन मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अच्छा नहीं रहा है। टीम को 6 में से सिर्फ 1 ही मैच में जीत मिली है, जिस वजह से टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। साहा 7वें राउंड के रूप में अपना आखिरी घरेलू मुकाबला खेलेंगे।

ये भी पढ़ें:रैना की भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

ऋद्धिमान साहा के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने खेले 141 मैचों की 209 पारियों में 41.68 की लाजवाब औसत के साथ 7169 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 14 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है। रणजी में सारा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 203 रनों का रहा है।

हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर इतना खास नहीं रहा। भारत के लिए खेले 40 मैचों की 56 पारियों में उनके बल्ले से 29.41 की औसत के साथ 1353 रन निकले। इस दौरान उन्होंने कुल 9 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया जिसमें 3 शतक शामिल है।

बल्ले से भले ही इंटरनेशनल स्टेज में सारा कमाल नहीं दिखा पाए हो, मगर वह विकेट कीपिंग के मामले में काफी आगे थे। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें एक टेस्ट मैच में 10 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बनना भी शामिल है। उनके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा कैच और आउट करने का रिकॉर्ड भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें