ना स्टेडियम बने और ना ही किया स्क्वॉड का ऐलान...चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होकर भी पाकिस्तान का बुरा हाल
- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब 20 दिनों का ही समय रह गया है, मगर अभी तक ना तो पाकिस्तान के स्टेडियम तैयार हुए हैं और ना ही पीसीबी ने स्क्वॉड का ऐलान किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब 20 दिन का समय रह गया है, मगर अभी तक टूर्नामेंट की तैयारियां पुख्ता नहीं हो पाई है। पाकिस्तान के स्टेडियम को तैयार करने की डेडलाइन लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं पाकिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान भी नहीं किया है। आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी टीमों को टूर्नामेंट से एक महीने पहले अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान करना होता है। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहीं 8 में से 7 टीमें अपने स्क्वॉड फाइनल कर चुकी है, मगर पाकिस्तान यहां भी सबसे पीछे चल रहा है। अब ऐसा लगने लगा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी लेकर पछता रहा है।
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान को 70 मिलियन डॉलर की फंडिंग की थी, मगर स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं हो पाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी ने 5 फरवरी तक रावलपिंडी, कराची और लाहौर के स्टेडियम को तैयार करने का समय मांगा है। अगर तब तक भी पाकिस्तान ऐसा करने में नाकाम रहता है तो पूरा का पूरा टूर्नामेंट बाहर शिफ्ट हो सकता है।
राजनेतिक मसलों की वजह से पहले ही भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाला है। अगर पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार करने में नाकाम रहता है तो आईसीसी पूरे के पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से यूएई शिफट कर सकता है।
वहीं स्क्वॉड का ऐलान ना करने की वजह की बात करें तो, इसके पीछे का कारण सैम अयूब की फिटनेस को बताया जा रहा है।
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी सैम अयूब को फरवरी की शुरुआत में पाकिस्तान के लिए संभावित वापसी से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका दे रहा है। अगर अयूब समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद उनकी जगह ले सकते हैं और फखर जमान की टीम में वापसी हो सकती है।
क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि फरवरी के पहले तीन दिनों में पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी और ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के लिए टीमों की घोषणा कर सकता है।
बता दें, 8 फरवरी से पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई नेशन सीरीज खेलने वाला है।