Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Naxalism is breathing its last, 260 Naxalites were killed in one year CM Vishnu Dev Sai

अंतिम सांसे ले रहा नक्सलवाद, एक साल में 260 नक्सली मार गिराए गए: सीएम विष्णु देव साय

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद अब अंतिम सांसे ले रहा है और जल्द ही बस्तर पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अंबिकापुरSun, 26 Jan 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
अंतिम सांसे ले रहा नक्सलवाद, एक साल में 260 नक्सली मार गिराए गए: सीएम विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद अब अंतिम सांसे ले रहा है और जल्द ही बस्तर पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक साल के भीतर ही 260 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने की घोषणा की हुई है।

नक्सलवाद के कैंसर को नष्ट करना जरूरी

सीएम साय गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। इसी दौरान उन्होंने नक्सलवाद खत्म करने से जुड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई रणनीति बनाकर हमने नक्सलवाद के कैंसर को नष्ट करने का काम किया है। इस कैंसर को नष्ट करने के लिए जरूरी था कि इसकी जड़ों पर प्रहार किया जाए। हमारे जवानों ने नक्सलवादियों के सबसे सुरक्षित ठिकानों पर हमला किया।

ये भी पढ़ें:धर्मांतरण के खिलाफ निकालेंगे यात्रा और..., धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अपना प्लान

24 घंटे में मार गिराए गए थे 16 नक्सली

बीती दिनों 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रहार किया था। गरियाबंद में नक्सलियों पर जोरदार हमला करते हुए 24 घंटे में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया था। वहीं इससे पहले हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को भी मार गिराया गया था। इसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हो गया था।

देश को 2026 तक नक्सल मुक्त कर लेंगे

आपको बता दें कि बीते साल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान अमित शाह ने ऐलान करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कि नक्सलियों से लड़ाई अंतिम चरण में है। यदि ये लोग अपना रास्ता नहीं बदलते हैं तो अंतिम प्रहार होगा और हम देश को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त कर लेंगें।

ये भी पढ़ें:जयपुर में दंपति की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर के आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस
ये भी पढ़ें:जयपुर की स्कूल टीचर की मौत में आया नया मोड़, वीडियो से खुली सुसाइड की बात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें