रिजल्ट घोषित होते ही पाएं अपने मोबाइल और ईमेल पर अलर्ट। इसके लिए कृपया ये जानकारी हमें उपलब्ध कराएं।


    ऊपर मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और Livehindustan.com को बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2024 से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने केलिए अधिकृत करें।

    तेलंगाना इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (TSBIE) इंटर फर्स्ट ईयर और इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा का आयोजन करवाता है। इसके बाद छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जारी किया जाता है। टीएस एसएससी रिजल्ट 2025 को छात्र अपना रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे। टीएस इंटर बोर्ड परीक्षा 2025, इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 24 मार्च, 2025 तक और इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 25 मार्च, 2025 तक किया जाएगा। पिछले वर्ष टीएस इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर एवं सेकेंड ईयर रिजल्ट को 24 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। टीएस इंटर सेकेंड ईयर का पासिंग पर्सेंटेज 64.19 प्रतिशत था। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 51.50 प्रतिशत था। तो वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 56.10 प्रतिशत था। छात्र अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे।

    The Telangana Board of Intermediate Education (TSBIE) conducts the Inter first year and Inter second year examinations. The results will be available on the board's official website tsbie.cgg.gov.in. Students can check their TS Intermediate Results 2025 by entering their roll number. The TS Intermediate Exams 2025, Inter first year exam will be held from March 5 to March 24, 2025 and Inter second year exam will be held from March 6 to March 25, 2025. Last year, the TS Intermediate first year and second year results were released on April 24, 2024. The pass percentage of TS Inter second year was 64.19 per cent. The pass percentage of girls was 51.50 per cent. The pass percentage of boys was 56.10 per cent. Students can also check their TS Inter results 2025 on livehindustan.com.

    विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

    और पढ़ें