Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay kedia have 20 lakh shares of innovators facade systems price 209 rupees

विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 20 लाख शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, ₹209 पर आया भाव

  • Innovators Facade Systems Share: इनोवेटर्स फेकाडे सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.3% से अधिक चढ़कर 209.95 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 15% तक चढ़ा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 20 लाख शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, ₹209 पर आया भाव

Innovators Facade Systems Ltd Share: इनोवेटर्स फेकाडे सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.3% से अधिक चढ़कर 209.95 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 15% तक चढ़ा है। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 263.70 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 141.05 रुपये है। विजय केडिया के पास कंपनी के 20,10,632 शेयर हैं। यह 10.6 फीसदी के बराबर है।

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 14% और महीनेभर में 10% चढ़ा है। छह महीने में 5% चढ़ा है। हालांकि, इस साल अब तक इसमें गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 8% और सालभर में 11% टूटा है। पांच साल में यह शेयर 550% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 263.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 141.05 रुपये है। इसका मार्केट कैप 385.85 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹69 के शेयर में तूफानी तेजी, अब एक्सपर्ट बोले- 3 महीने में ₹370 पार जाएगा भाव
ये भी पढ़ें:खुल गया एक और IPO, ₹100 के पार हो सकती है लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में बंपर तेजी

कंपनी का कारोबार

इनोवेटर्स फेकाडे सिस्टम्स लिमिटेड (आईएफएसएल) कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, वित्तीय स्थिति या कैश फ्लो के महत्व के आधार पर डिस्कलोजर के लिए भौतिकता निर्धारित करता है। इस नीति के अनुरूप, आईएफएसएल ने मुलुंड, मुंबई में प्रेस्टीज ट्रेड सेंटर परियोजना के लिए स्टोन क्लैडिंग सहित डिजाइन, विकास, आपूर्ति, निर्माण और मास्क वर्क की स्थापना के लिए प्रेस्टीज मुलुंड रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त किया है। 110 करोड़ रुपये (करों सहित) मूल्य के इस ऑर्डर को काम शुरू होने से 15 महीने की समय सीमा के भीतर एग्जिक्यूट किए जाने की उम्मीद है। इनोवेटर्स फेकाडे सिस्टम्स लिमिटेड बिल्डिंग फिनिशिंग कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करता है। कंपनी मास्क डिजाइन, निर्माण और स्थापना सेवाएं प्रदान करती है। इनोवेटर्स फेकाडे सिस्टम्स भारत में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में सेवा प्रदान करता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें