Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apex Ecotech IPO open from today 27 nov price band 73 rupees gmp surges 48 pc

खुल गया एक और IPO, ₹100 के पार हो सकती है लिस्टिंग, पहले ही दिन होगा तगड़ा मुनाफा! ग्रे मार्केट दे रहा संकेत

  • Apex Ecotech IPO: एपेक्स इकोटेक का एसएमई आईपीओ आज बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी के इस इश्यू में निवेशक 29 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 73 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 01:44 PM
share Share
Follow Us on
खुल गया एक और IPO, ₹100 के पार हो सकती है लिस्टिंग, पहले ही दिन होगा तगड़ा मुनाफा! ग्रे मार्केट दे रहा संकेत

Apex Ecotech IPO: एपेक्स इकोटेक का एसएमई आईपीओ आज बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी के इस इश्यू में निवेशक 29 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के जरिए 25.54 करोड़ रुपये जुटाना और एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयरों को लिस्ट करना है। आईपीओ पूरी तरह से 34.99 लाख शेयरों की एक फ्रेश इक्विटी बिक्री है। इसका प्राइस बैंड 73 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, एपेक्स इकोटेक के शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत (73 + 35) = 108 रुपये है। यानी की पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 48% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। बता दें कि वाटर और वेस्ट वाटर मैनेजमेंट कंपनी की एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने की है। आईपीओ का अलॉटमेंट 2 दिसंबर को और लिस्टिंग 4 दिसंबर को होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी 3 दिसंबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर देगी। दूसरी ओर गैर-आवंटियों को भी उसी दिन रिफंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें:सरकार का एक ऐलान और इस शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹7 पर आएगा भाव
ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की एक और कंपनी होगी कर्ज फ्री! अब ₹271 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए डील

क्या है अन्य डिटेल

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एपेक्स इकोटेक आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। इस बीच, शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और शेयर इंडिया सिक्योरिटीज बाजार निर्माता है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि से कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी। बता दें की एपेक्स इकोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपये से 73 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,600 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। यह प्रति आवेदन न्यूनतम 1,16,800 रुपये का निवेश है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें