Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock vi share target price 7 rupees surges today 8 percent

सरकार का एक ऐलान और इस शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, लगातार बढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹7 पर आ जाएगा दाम

  • वोडाफोन आडिया के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिनों से तगड़ी तेजी देखी जा रही है। वोडाफोन आडिया के शेयर आज बुधवार को यह शेयर 7.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on
सरकार का एक ऐलान और इस शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, लगातार बढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹7 पर आ जाएगा दाम

Vodafone Idea shares Target: वोडाफोन आडिया के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिनों से तगड़ी तेजी देखी जा रही है। वोडाफोन आडिया के शेयर बीते मंगलवार को 15% से अधिक चढ़ने के बाद आज बुधवार को यह शेयर 7.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया स्थित मल्टीनेशनल ब्रोकरेज कंपनी मैक्वेरी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस ₹7 दिया है, जो मौजूदा बाजार प्राइस से कम है। मैक्वेरी ने कहा है कि हाल के हफ्तों में 60% की गिरावट के बाद शेयर बहुत सस्ते हैं।

शेयरों में तेजी की वजह

बता दें कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी के पीछे सरकार का एक फैसला है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 से पहले आयोजित नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करने की जरूरत को खत्म कर दिया है। इस कदम से कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि कंपनी अक्टूबर, 2025 और सितंबर, 2026 के बीच होने वाले स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए 24,746.9 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने की समयसीमा से पहले ही चूक चुकी है। बता दें कि सितंबर 2024 को समाप्त नवीनतम तिमाही में वोडाफोन आइडिया को ₹7,176 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जो भारत में सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे खराब है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की एक और कंपनी होगी कर्ज फ्री! अब ₹271 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए डील
ये भी पढ़ें:50% टूटने के बाद अब इस शेयर को खरीदने की लूट, 3 दिन से लगातार अपर सर्किट

कंपनी के शेयरों के हाल

वोडा आइडिया के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 14% और महीनेभर में 5% से अधिक टूटा है। छह महीने में यह शेयर 47% और इस साल अब तक यह करीबन 60% तक टूट गया है। सालभर में कंपनी के शेयर 40% लुढ़क गया है। लंबी अवधि में यह शेयर 90% तक टूटा है। इसका मार्केट कैप 55,271.95 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें