Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Company Rinfra share surges 3 percent today after settles rs 271 crore debt with Yes bank

अनिल अंबानी की एक और कंपनी होगी कर्ज फ्री! ₹271 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए की गई है बड़ी डील, रॉकेट बना शेयर

  • Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Ltd) के शेयर आज बुधवार को अपने कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 2.5% उछलकर 275 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की एक और कंपनी होगी कर्ज फ्री! ₹271 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए की गई है बड़ी डील, रॉकेट बना शेयर

Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Ltd) के शेयर आज बुधवार को अपने कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 2.5% उछलकर 275 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार, 27 नवंबर को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (जेआरटीआर) ने ₹271 करोड़ के कर्ज चुकाने के लिए यस बैंक लिमिटेड (वाईबीएल) के साथ एक समझौता किया है।

क्या है डिटेल

रिलांयस ने 27 नवंबर को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (जेआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड) ने यस बैंक लिमिटेड (वाईएबीएल) के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत लगभग ₹271.18 करोड़ का कर्ज चुकाया जाएगा। यह समझौता रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी कर्ज फ्री कर देगा। बता दें कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जेआरटीआर के लिए कॉर्पोरेट गारंटर के रूप में काम किया है। यह समझौता YBL को JRTR के बकाया कर्जी की पूर्ण चुकौती सुनिश्चित करता है, जिससे सहायक कंपनी की वित्तीय बोझ दूर होगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि समझौते के तहत ऋण के समाधान के बाद, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अब ऋण के लिए गारंटर के रूप में उत्तरदायी नहीं है। बता दें कि यस बैंक लिमिटेड के पास कंपनी में कोई शेयर नहीं है और यह न तो संबंधित पार्टी है और न ही कंपनी के प्रमोटर समूह से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें:50% टूटने के बाद अब इस शेयर को खरीदने की लूट, 3 दिन से लगातार अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:₹9 के शेयर को खरीदने की मची लूट, इस खबर का है असर, सालभर से दे रहा मुनाफा

कंपनी की योजना

बता दें कि 22 अक्टूबर को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियारों के निर्माण के लिए भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सुविधा स्थापित करने की अपनी योजना की घोषणा की। इसकी सहायक कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड के नेतृत्व में यह परियोजना, वाटाड औद्योगिक क्षेत्र में धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (डीएडीसी) का हिस्सा होगी और 1,000 एकड़ की विशाल साइट को कवर करेगी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें