Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jindal Worldwide share surges 400 percent 69 rupees expert says TP 370 rupees

₹69 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, अब एक्सपर्ट बोले- 3 महीने में ₹370 पार जाएगा भाव

  • वैसे तो टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों की चाल सुस्त है लेकिन मिड टर्म में इसके फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस शेयर ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को लगभग 400% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on
₹69 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, अब एक्सपर्ट बोले- 3 महीने में ₹370 पार जाएगा भाव

Jindal Worldwide share: वैसे तो टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों की चाल सुस्त है लेकिन मिड टर्म में इसके फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस शेयर ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को लगभग 400% से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस अवधि में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर की कीमत ₹69 से बढ़कर ₹400 तक के स्तर तक पहुंच गई है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 439.80 रुपये है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 268 रुपये है। वहीं, वर्तमान में शेयर की कीमत 320 रुपये के स्तर पर है।

ब्रोकरेज का अनुमान

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मुताबिक कंपनी के शेयरों में अभी भी बढ़त की गुंजाइश रह सकती है। ब्रोकरेज ने मिड टर्म के मुनाफे के लिए स्टॉक को खरीदने की सिफारिश की है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। ब्रोकरेज के अनुसार जिंदल वर्ल्डवाइड शेयर को तीन महीने के भीतर ₹370 तक पहुंचने की उम्मीद है। निवेशक ₹280 पर स्टॉप लॉस सेट करते हुए ₹300-₹320 रेंज में शेयर जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:खुल गया एक और IPO, ₹100 के पार हो सकती है लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में बंपर तेजी
ये भी पढ़ें:सरकार का एक ऐलान और इस शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹7 पर आएगा भाव

कैसे रहे नतीजे

जिंदल वर्ल्डवाइड के सितंबर तिमाही के नतीजे की बात करें तो कंपनी का परिचालन से राजस्व ₹570.8 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 45.7 प्रतिशत अधिक है। वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ₹17.3 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 35.2 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही के दौरान प्रॉफिट मार्जिन में साल-दर-साल 24 बीपीएस की गिरावट आई, जो 3.03 प्रतिशत पर आ गया। एबिटा सालाना आधार पर 38.3 फीसदी बढ़कर ₹48.4 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 45 आधार अंक गिरकर 8.48 फीसदी पर आ गया।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 59.81 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 40.19 फीसदी शेयर हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें