Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Crash Sri Adhikari Brothers Share Price down huge 72 percent in 1 month after huge return

₹3 के शेयर ने सालभर में 1 लाख को बनाया ₹1 करोड़, अब लगातार टूट रहा शेयर, महीनेभर में 72% गिर गया भाव

  • Sri Adhikari Brothers Share Price: श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड टेलीविजन ब्रांड SAB TV का संस्थापक है और 5,500 घंटों की लाइब्रेरी के साथ सबसे बड़े कंटेंट हाउसों में से एक है। टेलीविजन नेटवर्क फर्म के शेयरों ने पिछले एक साल की अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
₹3 के शेयर ने सालभर में 1 लाख को बनाया ₹1 करोड़, अब लगातार टूट रहा शेयर, महीनेभर में 72% गिर गया भाव

Sri Adhikari Brothers Share Price: श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड टेलीविजन ब्रांड SAB TV का संस्थापक है और 5,500 घंटों की लाइब्रेरी के साथ सबसे बड़े कंटेंट हाउसों में से एक है। टेलीविजन नेटवर्क फर्म के शेयरों ने पिछले एक साल की अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह शेयर 2024 की शुरुआत में ₹3.75 के स्तर से बढ़कर फरवरी 2025 में ₹390 के स्तर पर पहुंच गए हैं। यह दौरान इसने निवेशक के ₹1 लाख के निवेश को एक साल में भी ₹1.04 करोड़ बना दिया। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर लगातार टूट रहा है। पिछले एक महीने में इसमें करीबन 76% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

क्या है डिटेल

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन के शेयर लगातार गिर रहे हैं। आज सोमवार को भी इसमें 5% की गिरावट देखी गई है और आज यह शेयर 371.15 रुपये पर आ गया। पांच दिन में यह शेयर 23% और एक महीने में यह शेयर 73% तक टूट गया। इस दौरान इसकी कीमत करीबन 1400 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई थी। पिछले छह महीनों में, मल्टीबैगर स्टॉक ने लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ शून्य रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 76% तक टूट गया। इस दौरान इसकी कीमत करीबन 1500 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई।

ये भी पढ़ें:₹32 के शेयर पर टूटे निवेशक, बाजार में भूचाल फिर भी खरीदने की लूट, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:कंगाल कर चुके इस शेयर को अब खरीदने की लूट, बजट से बाद लगातार चढ़ रहा, ₹3 पार भाव

हालांकि, पिछले छह महीनों से बेस बिल्डिंग मोड में रहने के बावजूद श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिन्हें भारतीय शेयर बाजार ने एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 800 फीसदी तक बढ़ गया है। यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले पांच सालों में 29,950 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी का कारोबार

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न नेटवर्क 30 से अधिक सालों से मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में मजबूत उपस्थिति के साथ मल्टी लैंग्वेज, मल्टी-शैली कंटेंट का प्रोडक्शन करता है। 2024-25 को समाप्त वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा कम होकर ₹8.97 लाख हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा ₹5.40 करोड़ था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें