Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reliance home finance share surges 5 percent jump 23 percent in 5 days after huge crash

कंगाल कर चुके इस शेयर को अब खरीदने की मची लूट, बजट से बाद लगातार चढ़ रहा शेयर, ₹3 के पार पहुंचा भाव

  • Reliance Home Finance Ltd share: अनिल अंबानी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर लगातार रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी के शेयर में आज करीबन 5% की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 3.76 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
कंगाल कर चुके इस शेयर को अब खरीदने की मची लूट, बजट से बाद लगातार चढ़ रहा शेयर, ₹3 के पार पहुंचा भाव

Reliance Home Finance Ltd share: अनिल अंबानी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर लगातार रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी के शेयर में आज करीबन 5% की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 3.76 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बजट वाले दिन 1 फरवरी, शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे पर इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर बीएसई पर 3.59 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि पिछले पांच दिनों से इसमें लगातार बंपर तेजी देखी जा रही है। इस दौरान यह शेयर करीबन 23 पर्सेंट से अधिक चढ़ गया।

क्यों चढ़ रहा शेयर

बजट से पहले हाउसिंग सेक्टर को लेकर ऐलान की उम्मीदें थी इस वजह से शेयर लगातार चढ़ रहे थे। अब बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इसका असर शेयर पर पॉजिटिव दिख रहा है। बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट में दो सेल्फ-ऑक्यूपाइड प्रॉपर्टीज को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इससे घर खरीदारों को फायदा होगा और रियल एस्टेट में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में 15,000 करोड़ रुपये के SWAMIH फंड 2 का ऐलान किया। साथ ही 1 लाख करोड़ रुपये के अर्बन चैलेंज फंड का भी ऐलान किया है। साथ ही किराए पर लगने वाले टीडीएस की सीमा को ₹2.4 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख कर दिया गया है। साथ ही 12 लाख रुपये तक के इनकम पर टैक्स का भी हाउसिंग सेक्टर को बुस्ट दे रहा है।

ये भी पढ़ें:बजट के बाद इस पेनी स्टॉक को खरीदने की लूट, ₹11 पर आ गया भाव, एक बड़े ऐलान का असर
ये भी पढ़ें:₹32 के शेयर पर टूटे निवेशक, बाजार में भूचाल फिर भी खरीदने की लूट, इस खबर का असर

पहले लगातार गिर रहा था शेयर

अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी का यह शेयर इस साल अब तक 5% नीचे ट्रेड कर रहा है। सालभर में 12% गिरा है। हालांकि, पांच साल में इसने 212% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 1.25 रुपये से बढ़कर 3.74 रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, लंबी अवधि में यह शेयर 96% तक टूट गया है। बता दें कि 22 सितंबर 2017 को यह शेयर 108 रुपये के भाव पर था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 5.80 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 2.15 रुपये है। इसका मार्केट कैप 182 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें