Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Arfin India Limited share surges huge 18 percent amid market crash today

₹32 के शेयर पर टूटे निवेशक, बाजार में भूचाल के बावजूद खरीदने की मची लूट, इस खबर का असर

  • Penny Stock: अर्फिन इंडिया लिमिटेड के शेयर (Arfin India Limited) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 18% चढ़कर 38.51 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
₹32 के शेयर पर टूटे निवेशक, बाजार में भूचाल के बावजूद खरीदने की मची लूट, इस खबर का असर

Penny Stock: अर्फिन इंडिया लिमिटेड के शेयर (Arfin India Limited) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 18% चढ़कर 38.51 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने हाल ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में अर्फिन इंडिया को चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में नेट मुनाफा 52.26% बढ़ा है और यह 3.03 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 1.99 करोड़ रुपये था।

क्या है डिटेल

QoQ आधार पर, कंपनी ने पिछली तिमाही के ₹2.57 करोड़ से नेट मुनाफे में 18% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने Q3FY24 में ₹115.43 करोड़ से Q3FY25 में ₹180.37 करोड़ तक रेवेन्यू में 56% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। QoQ आधार पर, कंपनी ने पिछली तिमाही में ₹149 करोड़ से राजस्व में 21% की वृद्धि दर्ज की। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन Q3FY25 के लिए 6.15% रहा, जबकि Q3FY24 में यह 6.69% था, और शुद्ध लाभ मार्जिन इसी अवधि के 1.72% की तुलना में 1.68% रहा।

ये भी पढ़ें:बजट के बाद इस पेनी स्टॉक को खरीदने की लूट, ₹11 पर आ गया भाव, एक बड़े ऐलान का असर

कंपनी के शेयर

₹634 करोड़ के मार्केट कैप के साथ अर्फिन इंडिया का स्टॉक पिछले बंद से 32.76 से 17% से अधिक 38.51 का इंट्राडे हाई बनाया। बता दें कि आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 800 अंक तक टूट गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन पर शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद व्यापक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच स्थानीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 731.91 अंक की गिरावट के साथ 76,774.05 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 243 अंक फिसलकर 23,239.15 अंक पर रहा।

बता दें कि यह कंपनी साल 1992 की है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कॉपर स्क्रैप, ब्रास स्क्रैप, एल्युमीनियम स्क्रैप और विभिन्न मिश्र धातुएं जैसे हेस्ट अलॉयज, इकोनेल अलॉयज, इंकोली अलॉयज और बहुत कुछ शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें