Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Consumer Products to acquire package food brand sil Report

अंबानी के रिलायंस की बड़ी शॉपिंग, अब इस कंपनी की अधिग्रहण की तैयारी, Tata से HUL तक की बढ़ेगी टेंशन

  • मुकेश अंबानी की कंपनी एक और बड़ी डील की तैयारी में है। खबर है कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पैकेज्ड फूड ब्रांड एसआईएल फूड इंडिया (SIL Food India) का अधिग्रहण कर सकता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में जैम, मायोनीज, कुकिंग पेस्ट, चाइनीज सॉस और बेक्ड बीन्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
अंबानी के रिलायंस की बड़ी शॉपिंग, अब इस कंपनी की अधिग्रहण की तैयारी, Tata से HUL तक की बढ़ेगी टेंशन

Reliance Consumer Product: मुकेश अंबानी की कंपनी एक और बड़ी डील की तैयारी में है। खबर है कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पैकेज्ड फूड ब्रांड एसआईएल फूड इंडिया (SIL Food India) का अधिग्रहण कर सकता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में जैम, मायोनीज, कुकिंग पेस्ट, चाइनीज सॉस और बेक्ड बीन्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। बता दें कि पुणे स्थित कंपनी एसआईएल फूड इंडिया मुख्य रूप से पश्चिमी और दक्षिणी बाजारों में काम करती है।

क्या है डिटेल

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पैकेज्ड फूड ब्रांड एसआईएल को खरीद सकती है। अधिग्रहण की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) एचयूएल, टाटा कंज्यूमर और क्रेमिका जैसी एफएमसीजी प्रमुख कंपनियों को तगड़ा टक्कर दे सकता है। इस अधिग्रहण में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स द्वारा अपने वर्तमान मालिक, फूड सर्विस इंडिया से एसआईएल ब्रांड का अधिग्रहण शामिल है।

कंपनी के बारे में

एसआईएल फूड इंडिया को मूल रूप से जेम्स स्मिथ एंड कंपनी के नाम से जाना जाता है। इसे पहली बार 1993 में मैरिको इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहित किया गया था। मैरिको ने बाद में डेनमार्क के गुड फूड ग्रुप की सहायक कंपनी स्कैंडिक फूड इंडिया को कारोबार बेच दिया। 2021 में फूड सर्विस इंडिया (जो हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज को सीजनिंग, मसाले और मसालों की आपूर्ति करती है) ने एसआईएल फूड्स का अधिग्रहण किया।

ये भी पढ़ें:LIC के पास इस कंपनी के 5.97 करोड़ शेयर, बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, आपका है क्या दांव
ये भी पढ़ें:केंट RO का आ रहा आईपीओ, एक करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे कंपनी के मालिक

कंपनी की योजना

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत प्रतिस्पर्धियों से कम रखने, खुदरा विक्रेताओं को उच्च व्यापार मार्जिन की पेशकश करने और पुराने ब्रांडों को पुनर्जीवित करने की अपनी रणनीति जारी रखने की योजना बनाई है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिग्रहण में एसआईएल ब्रांड शामिल होंगे, लेकिन कंपनी या इसकी विनिर्माण सुविधाएं नहीं। यह सौदा आरसीपीएल की व्यापक अधिग्रहण रणनीति का हिस्सा है, जिसमें हाल के सालों में रावलगांव और टॉफीमैन कन्फेक्शनरीज, कैम्पा सॉफ्ट ड्रिंक्स, रस्किक बेवरेजेज, सोस्यो कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और लोटस चॉकलेट्स शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें